Exclusive: We Have The Upper Hand…, PM Modi Told NDTV On 2024 Election Results – Exclusive : हमारा पलड़ा बहुत भारी है…, 2024 के चुनाव परिणाम पर NDTV से बोले PM मोदी



3conkd9 pm modi Exclusive: We Have The Upper Hand..., PM Modi Told NDTV On 2024 Election Results - Exclusive : हमारा पलड़ा बहुत भारी है..., 2024 के चुनाव परिणाम पर NDTV से बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि देश की जनता को उनकी सरकार पर पूरा भरोसा है और बीजेपी चुनाव में रिकॉर्ड जीत सेट करने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि सरकार में उनके सपनों को पूरा करने का सामर्थ्य है. एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकल से लेकर ग्लोबल तक, सभी मुद्दों पर विस्तार से जवाब दिया. ये पूरा इंटरव्यू NDTV पर रविवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का ये इंटरव्यू अब तक का सबसे अलग और व्यापक है. साथ ही भविष्य के भारत की झलक दिखलाएगा. अर्थव्यवस्था, राजनीति, कूटनीति- ग्लोबल से लेकर लोकल तक, हर मुद्दे पर बेझिझक पूछे गए देश के सवालों के जवाब पीएम मोदी ने दिए.

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार पर भरोसा है. आज देश को महसूस हो रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, जिसे हमारे सपनों का अंदाज़ है. सरकार के प्रति भरोसा है. इसलिए मैं कहता हूं कि इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है.

NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी लाइव देख पाएंगे. हमारी वेबसाइट NDTV इंडिया पर आप पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे.





Source link

x