Expert Shows How To Make Water For Removing Pimples Potato Peels, Lemon Peels, Orange Peels And Mint, Pimples Home Remedies – एक्सपर्ट से जानिए कैसे बनाते हैं पिंपल्स हटाने वाला पानी, इससे चेहरा धोने पर मुंहासे होने लगेंगे गायब
Skin Care: चेहरे पर कील-मुहांसों से आमतौर पर अनेक लोगों को परेशान रहना पड़ता है. पिंपल्स आकार में छोटे भी हो सकते हैं और बड़े भी. वहीं, पिंपल्स निकलने के एक हफ्ते बाद तक खुद ही धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. लेकिन, अक्सर पिंपल्स (Pimples) को 7-8 दिन चेहरे पर लेकर घूमना किसी को अच्छा नहीं लगता, खासकर तब जब किसी खास अवसर पर तैयार होकर निकलना हो. ऐसे में यहां बताया उपाय अपनाकर देखा जा सकता है. इस घरेलू नुस्खे (Home Remedy) को इंस्टांग्राम पर ब्यटीफुलयूटिप्स नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. इसमें चेहरे के लिए ऐसा पानी बनाने का तरीका दिया गया है जो चेहरे पर नजर आने वाले पिंपल्स को दूर करता है. बता दें कि इस अकाउंट के इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं और इस अकाउंट से स्किन और हेयर केयर टिप्स अक्सर शेयर की जाती हैं.
यह भी पढ़ें
पिपंल्स हटाने वाला यह आयुर्वेदिक पानी तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी में आलू के छिलके, नींबू के छिलके और संतरे के छिलके लेकर पुदीने के पत्ते भी डालने हैं. इन्हें एकसाथ सूखने के लिए धूप में रख दें. सूख जाने के बाद इन्हें कूटकर या पीसकर खुरदुरा कर लें. अब एक मलमल या सूती कपड़े में इन छिलकों (Peels) को भरकर पोटली बना लें. इस पोटली को एक भगोने में गर्म पानी करके डालें. बस तैयार है आपका पानी. इसे ठंडा करने के लिए रख दें.
पानी को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को क्लेंज करना जरूरी है. इसके लिए आप बेसन (Besan) में शहद मिलाकर चेहरा धो सकते हैं. यह मिश्रण चेहरे पर प्राकृतिक क्लेंजर जैसा असर दिखाता है. चेहरे को धोने के बाद अब बारी आती है पिंपल्स दूर करने वाले पानी (Pimple Removing Water) को लगाने की. पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही पानी का इस्तेमाल करें. इसे चेहरे पर डालें और मलते हुए चेहरा धो लें. छिलके वाली पोटली को 4 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पानी से दिन में 2 से 3 बार चेहरा धोएं और आपको दिखेगा कि 3 दिनों के भीतर ही चेहरे से पिंपल्स दूर हो गए हैं.
इस पानी से चेहरा धोने पर सिर्फ पिंपल्स ही दूर नहीं होते हैं बल्कि स्किन की और भी कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. इस पानी से झाइयां, डार्क स्पॉट्स और एक्ने भी दूर होता है. इसके अलावा, यह चेहरे को निखारने और नमी देने का काम भी करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.