Eyebrow Care Tips, Patli Eyebrow Kaise Karen Moti, Pyaj Ke Ras Ke Fayde – क्या आपकी आइब्रो की ग्रोथ है धीमी तो आजमाएं ये नुस्खा, प्याज के रस में ये 3 चीजें मिलाकर लगानी है भौहों पर

[ad_1]

क्या आपकी आइब्रो की ग्रोथ है धीमी तो आजमाएं ये नुस्खा, प्याज के रस में ये 3 चीजें मिलाकर लगानी है भौहों पर

Healthy diet tips : वहीं, दूध और पालक से भी भौहों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है.

Eyebrow growth tips : कुछ महिलाओं व लड़कियों की आइब्रो के बाल बहुत हल्के होते हैं जिसके कारण उन्हें आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करना पड़ता है. ग्रोथ भी बहुत धीमी होती है जिसके कारण वो अपने भौहों को अच्छी शेप नहीं दे पाती हैं. ऐसे में आज हम उन लोगों के लिए यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे भौहें मोटी और घनी भी हो जाएंगी. रोजाना रात में सोने से पहले आपको प्याज के रस में 3 चीजों को मिलाकर लगाना है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.   

मोटी भौहों के लिए घरेलू उपाय

यह भी पढ़ें

  आपको एक छोटी प्याज को कद्दू कस कर लेना है फिर हाथ से दबाकर रस निकाल लेना है. अब आपको उसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल, नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिला देना है. अब आपको इस मिश्रण को भौहों पर अप्लाई कर लेना है रात में. ऐसा आप रोज करती हैं तो 15 दिन के अंदर आपको आइब्रो की ग्रोथ में अंतर नजर आने लगेगा.  

क्या आपकी शादी होने वाली है तो फिर घर पर ही करें Bridal Pedicure, चमक उठेंगे पैर

यह उपाय भी अपनाएं

– पेट्रोलियम जेली से आइब्रो को मोटा और घना किया जा सकता है. आपको बस रोजाना सोने से पहले मस्कारा ब्रश से जैली को भौहों पर लगा लेना है. ऐसा आप 3 से 4 सप्ताह कर सकते हैं. पेट्रोलियम जेली लगाने से आइब्रो की ग्रोथ अच्छी होती है.

– इसके अलावा आइब्रो को हर 3 सप्ताह पर ट्रिमिंग कराकर भी उनकी ग्रोथ को अच्छी कर सकती हैं. आंखो के ऊपर ग्रीन टी बैग लगाकर भी आप अपनी आंखों को अच्छी कर सकती हैं. 

– वहीं, दूध और पालक से भी भौहों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है. इससे भौहों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिल जाता है.  आपको बता दें कि एलोवेरा जैल से भी आइब्रो घनी होगी.  हालांकि आप कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें. ताकि आपको किसी तरह की समस्या ना हो.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



[ad_2]

Source link

x