F-35 का निशाना अचूक, तो SU-57 एक साथ 12 Hypersonic मिसाइल से करता अटैक, US-रूस भारत पर टपका रहे लार
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अमेरिका और रूस ने अपने 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट SU-57 और F-35 पेश किए. दोनों देश भारत को अपने 5वें जेनरेशन की फाइटर जेट बेचना चाहते हैं. मगर इससे पहले जानना जरूरी है कि कौन फाइटर जेट ज्यादा ताकतवर हैं?
![F-35 का निशाना अचूक, तो SU-57 एक साथ 12 Hypersonic मिसाइल से करता अटैक F-35 का निशाना अचूक, तो SU-57 एक साथ 12 Hypersonic मिसाइल से करता अटैक](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Su-57-vs-F-35-2025-02-fe4de97b25b0fced103e1b7d0b0c2874.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
SU-57 और F-35 में कौन ज्यादा ताकतवर?
Aero India 2025: एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत हो चुकी है. रक्षामंत्री राजनाथ ने इसका उद्घाटन कर दिया. मगर, इस शो के सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र अमेरिका और रूस जैसे दो बड़े देश हैं. दोनों देश अपने पांचवीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट SU-57 (रूस) तो F-35 (यूएस) को लेकर पहुंचे हैं. दोनों देश अपने फाइटर जेट की ताकत इस शो में दिखाएंगे. अब हम इन दोनों फाइटर जेट की चर्चा क्यों कर रहे हैं इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. पहला तो भारत के पास अभी तक अपना कोई 5वें जेनरेशन का फाइटर जेट नहीं है.
भारत अभी 5वें जेनरेशन के एचएएल उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (HAL Advanced Medium Combat Aircraft या HAL AMCA) पर काम कर रहा है. दरअसल, जनवरी 2025 में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशासन ने भारत से अमेरिकी सैन्य प्रौद्योगिकी की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि करने का आग्रह किया था. वे रक्षा बाजार में भारत के रूस के प्रभुत्व कम करना चाहते हैं. वाशिंगटन ने प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए अपने फाइटर जेट को भारत में भेजा है. मगर हाल के दिनों को देखे तो, भारत ने रूस से अधिक मात्रा में सैन्य उपकरण खरीदे हैं.
दोनों देश अपने फाइटर जेट की ताकत को दिखा कर भारत को बेचना चाहते हैं. लेकिन भारत एयर फोर्स के लिए इनको खरीदने से इनकी खूबियां जानना चाहेगा. चलिए जानते हैं दोनों फाइटर जेट में क्या अंतर हैं.
- निर्माण और विकास
Su-57 रूस को Sukhoi कंपनी ने विकसित किया है. यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार कर सकने में सक्षम है.
F-35 को अमेरिका की Lockheed Martin ने निर्मित किया है. यह एक मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है. - छिप कर अटैक की क्षमता (Stealth Capacity)
Su-57 की डिजाइनिंग पूरी तरह स्टील्थ के लिए नहीं है. इसकी स्टील्थ तकनीक F-22 और F-35 की तुलना में कम प्रभावी है.
F-35 की स्टील्थ तकनीक हाई क्वालिटी की है. यह दुश्मन के रडार में आसानी से नहीं आता है. - कितना ताकतवर है इंजन और कितनी है रफ्तार
Su-57 में Saturn का AL-41F1 इंजन लगा है, जो इसे 2.25 मैक (Mach)/ 2778 KMPH की रफ्तार से उड़ान भर सकती है.
F-35 में Pratt & Whitney का F135 इंजन लगा हुआ है. इसकी मदद से यह 1.6 मैक (Mach)/ 1432 KMPH की अधिकतम रफ्तार से उड़ान भर सकती है. - एक बार में कितना ले जा सकती है?
आपको बता दें कि Su-57 में 12 हथियार पेलोड पॉइंट्स हैं. इनमें हाइपरसोनिक मिसाइलें, हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें तैनात हो सकती हैं.
वहीं, F-35 में मात्र 6 इंटरनल और एक्सटर्नल वेपन स्टेशन्स हैं. हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने वाले हथियार ले जाने में सक्षम हैं. - टारगेट्स को ट्रैक कौन आगे?
Su-57 में N036 बेल्का AESA रडार सिस्टम लगा है, जो एक साथ कई टारगेट्स को ट्रैक कर सकता है.
F-35 में AN/APG-81 AESA रडार और Electro-Optical Targeting System (EOTS) है, जो दुश्मन की लोकेशन को बेहतर तरीके से ट्रैक कर सकता है. - युद्ध की क्षमता
Su-57 सुपरसोनिक गति से उड़ान भरते समय भी सुपरक्रूज़ करने में सक्षम है यानी कि यह आफ्टरबर्नर का उपयोग किए बिना सुपरसोनिक गति से उड़ान भर सकता है. सीधा मतलब है यह लंबी दूरी तक बिना ज्यादा ईंधन जलाए मिशन पूरा करने में सक्षम है.
F-35: इसमें सुपरक्रूज़ की क्षमता नहीं है, यानी इसे सुपरसोनिक गति पर उड़ने के लिए अतिरिक्त ईंधन जलाना पड़ता है. - मल्टीरोल क्षमता Multirole Capability
Su-57 को हवा और ग्राउंड स्ट्राइक मिशन के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन मुख्य रूप से डॉगफाइट में बेहतर है.
F-35 एक एक सच्चा मल्टी-रोल फाइटर जेट है. यह एरियल वॉरफेयर, स्पाई, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और ग्राउंड अटैक करने में सक्षम है. - मैन्युवरेबिलिटी (हवाई करतब)
Su-57 में थ्रस्ट-वेक्टरिंग टेक्नोलॉजी है. जिससे यह हडॉगफाइट में (Dogfight) में बेहद खतरनाक साबित होता है.
F-35: इसकी मैन्युवरेबिलिटी F-22 और Su-57 जितनी एडवांस्ड नहीं है. इसे मल्टी-रोल के लिए डिजाइन किया गया है. - ऑपरेशनल स्टेटस और कीमत
Su-57 सिर्फ रूस में वह भी सीमित संख्या में ऑपरेशनल हैं. इसकी कीमत $35 मिलियन से $50 मिलियन के बीच है.
F-35: दुनिया के कई देशों में ऑपरेशनल है, और इसकी कीमत $80 मिलियन से $110 मिलियन के बीच है.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 15:15 IST