Face Packs To Get Rid Of Pigmentation And Hyperpigmentation, Jhaiya Door Karne Wale Face Packs  – चेहरे पर दिखने वाली गहरी झाइयां भी इन फेस पैक्स से हो सकती हैं हल्की, घर में बनाकर ऐसे लगा सकते हैं ये पैक्स


चेहरे पर दिखने वाली गहरी झाइयां भी इन फेस पैक्स से हो सकती हैं हल्की, घर में बनाकर ऐसे लगा सकते हैं ये पैक्स

Face Packs For Pigmentation: इस तरह चेहरे की झाइयां होने लगती हैं कम. 

Face Packs: झाइयों की दिक्कत होने पर माथे, गालों और नाक के आसपास गहरे काले धब्बे नजर आने लगते हैं. ऐसा मेलानिन के एक्सेस प्रोडक्शन के कारण होता है. मेलानिन त्वचा पर ज्यादा बनता है तो त्वचा का रंग गहरा होने लगता है. वहीं, धूप, हार्मोनल चेंजेस और डाइट भी त्वचा पर पिग्मेंटेशन (Pigmentation) का कारण हो सकती है. अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं और चेहरा निखारना चाहते हैं तो यहां ऐसे कुछ फेस पैक्स और घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो त्वचा से गहरे धब्बों (Dark Spots) को हल्का करने में असरदार होते हैं. 

Kiss Day 2024: क्यों मनाया जाता है किस डे, जानिए क्या हैं Kiss करने के फायदे 

झाइयां कम करने के लिए फेस पैक्स | Face Packs To Reduce Pigmentation 

हल्दी का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए हल्दी, बेसन और गुलाबजल को साथ मिला लें. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस फेस पैक से चेहरे को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. गहरे दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन को कम करने में खासतौर से इस फेस पैक का असर नजर आता है. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

गहरी झुर्रियों को भी हल्का बना देती है घर पर बनी यह एंटी-एजिंग क्रीम, चेहरा हो जाता है Wrinkle Free

आलू का फेस पैक 

आलू पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट होता है. इसमें आयरन और रिबोफ्लेविन भी पाया जाता है साथ ही इसमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो झाइयों को हल्का कर देते हैं. ऐसे में बेजान त्वचा में जान डालने और गहरे धब्बों को हल्का करने के लिए आलू के इस फेस पैक (Potato Face Pack) को लगाया जा सकता है. आधा आलू लेकर घिस लें और इसका रस निचोड़कर कटोरी में निकालें. इसके बाद एक चम्मच शहद इस आलू में मिलाकर झाइयों पर अच्छी तरह लगा लें. 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. त्वचा निखर जाती है. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखें. 

एलोवेरा का फेस पैक 

एलोवेरा के औषधीय गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. इससे पिग्मेंटेशन कम होती है और गहरे धब्बे हल्के होने लगते हैं. एलोवेरा मेलानिन के ओवर प्रोडक्शन को भी रोकता है. इस्तेमाल के लिए एलोवेरा का ताजा गूदा लें और उसमें गुलाबजल मिला लें. इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

दूध और शहद 

झाइयों पर दूध और शहद लगाए जाने पर स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है और त्वचा निखरी हुई नजर आती है. शहद (Honey) त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण देता है और इससे स्किन एक्सफोलिएट भी होने लगती है. एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध को साथ मिलाकर झाइयों पर 20-25 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें. इस नुस्खे को रोजाना रात के समय आजमाया जा सकता है. 



Source link

x