Fact Check: यूपी-बंगाल से सस्ती है बिहार में बिजली, नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजेंद्र यादव का दावा कितना सही?


पटनाः तेजस्वी यादव के बिजली फ्री वाले बयान पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुकाबले बिहार में बिजली का दाम सस्ता है. विजेंद्र यादव ने यह भी कहा, ‘पता कर लीजिए बिहार में 15 हजार करोड़ बिजली पर सब्सिडी दिया जाता है. बिहार में पड़ोसी राज्य से कम कीमत पर बिजली मिलती है.’ आइए जानते हैं आखिर बिहार के मंत्री के दावों में कितनी सच्चाई है.

यूपी में क्या है बिजली दर?
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में घरेलू बिजली दर की कीमत अलग-अलग है. जैसे कि 0-100 यूनिट 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट के बीच बिल आने पर 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151-300 यूनिट पर 5 रुपये प्रति यूनिट और 300 यूनिट के ऊपर बिल आने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट पैसा वसूला जाता है. वहीं शहरों में 0-100 यूनिट पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151-300 यूनिट आने पर 6.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लगता है. हालांकि अभी हाल ही में यह ऐलान किया गया था कि जिन ग्रामीण इलाकों में शहरों की तरह बिजली की आपूर्ति होती है, वहां बिजली की कीमत में डेढ़ गुना बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया गया था.

पश्चिम बंगाल में महंगी है बिजली
जबकि पश्चिमी बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुताबिक साल 2024 में घरेलू कनेक्शन के लिए बिजली की दर प्रति यूनिट 7 रुपये है. वहीं कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए बिजली की दर 7 से 10 रुपये प्रति यूनिट है.

बिहार में सरकार दे रही अनुदान
बिहार के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से राज्य सरकार बिजली कंपनी को अनुदान दे रही है. इससे यहां सस्ती बिजली मिल रही है. राज्य के कुल उपभोक्ताओं में से 28 प्रतिशत कुटीर ज्योति (बीपीएल) उपभोक्ता हैं. उनको 1.97 रुपये प्रतिन यूनिट बिजली मुहैया कराई जा रही है. ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या कुळ उपभोक्ता का 44 प्रतिशत है और इन्हें 2.45 रुपये की दर से बिजली मिल रही है.

4.12 रुपये प्रति यूनिट मिलती है बिजली
शहरी घरेलू उपभोक्ता जो कुल उपभोक्ता में 15 प्रतिशत हैं, उन्हें 4.12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है. बता दें कि अगर सरकार की तरफ से अनुदान ना दिया जाए तो बिहार में बिजली दर 7.42 रुपये प्रति यूनिट है. वहीं जो उपभोक्ता 100 यूनिट से ज्यादा खर्च करता है को उसे 8.95 रुपये प्रति यूनिट देने होते हैं. वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली खर्च करता है तो उसे 7.42 रुपये प्रति यूनिट देने होते हैं.

Tags: Bihar News



Source link

x