Fake Currency Racket: लग्जरी लाइफ जी रहे थे 3 दोस्त…पुलिस को मिली शिकायत तो मारा छापा, दरवाजा खोलते ही उड़े होश!



HYP 4870074 cropped 23122024 101527 screenshot 20241223 101316 1 Fake Currency Racket: लग्जरी लाइफ जी रहे थे 3 दोस्त...पुलिस को मिली शिकायत तो मारा छापा, दरवाजा खोलते ही उड़े होश!

फिल्मों की कहानी से लोग बहुत कुछ सीखते हैं. लेकिन यूपी में तो कुछ गजब हो गया. यहां लोगों ने वेब सीरीज  के गानों और कहानी को छोड़ एक गजब काम करना सीख लिख लिया. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी से उन्होंने सीख ली. लेकिन फिर इसके बारे में पुलिस को खबर लग गई. छापा मारा तो होश उड़ गए.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की थाना मझोला पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर जयंतीपुर इलाके में छापा मार कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 2 लाख 74 हजार 550 रुपये की नकली भारतीय करेंसी बरामद की है.

अनोखी है नकली नोटों की असली कहानी
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक यह आरोपी कंप्यूटर स्कैनर की मदद से नकली नोट प्रिंट कर उसे शाम के वक्त बाजार में चलाते थे. काफी दिनों से इलाके के दुकानदारों को नकली नोट मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला पेपर कंप्यूटर प्रिंटर मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की है. इन सारी चीजों को यूज नकली नोट छापने के लिए किया जाता है.

दुकानदारों ने दी थी सूचना
थाना मझोला पुलिस को काफी दिनों से यह सूचना दुकानदारों द्वारा दी जा रही थी कि उनके पास कभी कोई व्यक्ति नकली नोट देकर चला जाता है. भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें बाद में पता चलता है कि उन्हें नकली नोट दिया गया है. बार-बार इस तरह की सूचना मिलने के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट हो गई और मुगलों की मदद से पुलिस ने थाना मझोला इलाके के जयंतीपुर टीले के पास रहने वाले आदिल, नाजिम, शबाब के घर पर छापा मारकर जब तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई. इन शातिर लोगों ने घर में ही एक कमरे में नोट छापने का पूरा सेटअप लगा रखा था. जहां वो 50,100,200,500 रुपए तक के नोट प्रिंट कर रहे थे. इनकी प्रिंट निकालने की तकनीक इतनी साफ थी कि आसानी से असली नकली नोट में फर्क करना आसान नहीं था.

इसे भी पढ़ें – बचपन से था लड़का बनने का शौक, सहेली से ही हो गया प्यार, रचा ली शादी…सर्जरी में खर्च कर दिए इतने लाख

पुलिस कर रही और पूछताछ
पुलिस अब इन लोगों से और पूछताछ कर रही है कि आखिर इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं. अब तक ये लोग कितने के नकली नोट प्रिंट कर बाजार में चला चुके हैं. आरोपियों ने पूछताछ में कहा,  ‘हम लोगों को पैसों की सख्त जरूरत थी. हम लोगों ने अभिनेता शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा, जिसके बाद हम लोग असली नोट को मशीन से प्रिंट करते है तथा स्कैनर से अन्य रुप रेखा असली नोट की तरह तैयार करते है. पैमाने व कटर के माध्यम से कटिंग करके चमकीला टेप लगाकर तैयार किए गए नोटों को अन्य जनपदों व ग्रामीण इलाके में जगह-जगह असली के रुप में चलाते हैं.’ यह लोग इसी तरह पिछले कुछ दिन में दो तीन लाख रुपये असली के रूप में चला चुके हैं.

Tags: Local18, Moradabad News



Source link

x