Fardeen Khan Kumar Gaurav Esha Deol Star Kids Who Could Not Make It Big In industry as their parents


Flop Star Kids: बॉलीवुड में फिल्म फैमिली की कई जनरेशन कदम रख चुकी हैं. ये जनरेशन ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी किस्मत आजमाकर अलग पहचान बना चुकी हैं. पेरेंट्स की तरह उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में कदम रखते हैं मगर हर किसी को सक्सेस मिल सके ऐसा जरुरी नहीं है. कुछ स्टार किड सुपरहिट फिल्में देकर अपनी अलग जगह बना चुके हैं तो कुछ के हाथ सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही लगी हैं. जिनके पेरेंट्स अपने दौर में जितने साथ पॉपुलर रहे हैं उनके बच्चे उतनी जगह लोगों के दिलों में नहीं बना पाए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में बताते हैं जिनका बॉलीवुड में सिक्का नहीं चला है.

अध्ययन सुमन
पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर और होस्ट ना जाने कितने नामों से शेखर सुमन जाने जात हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई शानदार फिल्में कीं. उसके बाद डायरेक्शन में कदम रखा और फिर टीवी शो होस्ट और जज दोनों किए. मगर जब उनके बेटे अध्य्यन की बात आई तो वो अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए. उन्होंने हाल ए दिल से इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उसके बाद उनकी कुछ फिल्में आईं मगर वो अपने पापा की तरह लोगों के दिलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. अध्ययन सुमन ने अब एक बार फिर वापसी की है.

फरदीन खान
फरदीन खान बॉलीवुड के डेशिंग एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. फिरोज खान ने अपनी एक्टिंग के साथ चार्म से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. फिरोज की विरासत को आगे लेकर उनके बेटे फरदीन ने इंडस्ट्री में कदम रखा. फरदीन 90 के दशक में बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय थे. उन्होंने अपनी पर्सनालिटी से फीमेल फैन का तो दिल जीत लिया मगर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं मिल पाई.

बाप 'हीरो', बेटा 'जीरो'! सुपरस्टार्स के बच्चे जो बॉलीवुड में रहे सुपर फ्लॉप

ईशा देओल
हेमा मालिनी बॉलीवुड मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें लोग ड्रीम गर्ल कहते हैं. हेमा मालिनी ने एक्टर धर्मेंद्र से शादी की थी. दोनों की बेटी ईशा देओल ने अपने पेरेंट्स की तरह ग्लैरस वर्ल्ड में एंट्री की.  ईशा का डेब्यू जैसा वो चाहती थीं वैसा नहीं रहा. उनका फेम कुछ समय के लिए था जो कुछ समय में ही चला गया था.

कुमार गौरव
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेंद्र कुमार का इंडस्ट्री में एक अलग नाम था. राजेंद्र कुमार ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल में जगह बना ली थी. पिता की तरह लोगों का दिल जीतने के लिए राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. कुमार गौरव पहली ही फिल्म से रातोंरात फेमस हो गए थे मगर ये फेम ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था. पॉपुलैरिटी मिलने के बाद फेम कुमार गौरव के सिर चढ़कर बोल रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कम फेमस एक्ट्रेसेस के साथ काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना बंद हो गया था और उनका करियर डूब गया था.

बाप 'हीरो', बेटा 'जीरो'! सुपरस्टार्स के बच्चे जो बॉलीवुड में रहे सुपर फ्लॉप

करण कपूर
कपूर खानदान से इंडस्ट्री में कई सितारों ने कदम रखा है. इसमें से एक शशि कपूर भी थे. शशि कपूर ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था और वो फिल्में हिट भी रही थीं. शशि कपूर के बाद उनके बेटे करण कपूर भी पापा की तरह बॉलीवुड में आए थे. करण कब आए और कब चले गए किसी को पता ही नहीं चला. करण कपूर ने जुनून फिल्म से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म तो फ्लॉप रही मगर करण अंग्रेज दिखने की वजह से फेमस हुई. 5 फिल्में करने के बाद करण का एक्टिंग करने से मन भर गया और वो विदेश चले गए.

बाप 'हीरो', बेटा 'जीरो'! सुपरस्टार्स के बच्चे जो बॉलीवुड में रहे सुपर फ्लॉप

ये भी पढ़ें: Watch: ‘बीफ’ और ‘पोर्क’ क्यों नहीं खाते हैं सलमान खान? सुपरस्टार ने बताई थी हैरान करने वाली वजह



Source link

x