Farhan Akhtar Shared A Romantic Photo On Shibani Birthday Farah Khan Funny Comment On The Post


Farhan Akhtar Shibani Dandekar Photo: मॉडल और एक्ट्रेस  शिबानी दांडेकर आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनके पति और एक्टर फरहान अख्तर ने भी खास अंदाज में उनको विश किया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शिबानी के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की हैं. फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.

शिबानी के बर्थडे पर फरहान अख्तर ने शेयर की रोमांटिक फोटो

वहीं इस तस्वीर पर एक्टर की चचेरी बहन और फिल्म निर्माता फराह खान ऐसा कमेंट किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है. फराह ने खान ने फोटो पर कमेंट करते हुए सिर्फ इस बात पर खुशी महसूस करने के लिए कहा कि उन्होंने उनके परिवार में शादी की है. बता दें कि शिबानी हाल ही में वेब सीरीज मेड इन हेवन के दूसरे सीजन में नजर आई थीं.

 


अपनी एक डेट नाइट से शिबानी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए फरहान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो लाइफ पार्टनर… जिंदगी आपको वह सब दे जो आप चाहते हैं और उससे भी अधिक… आपके पास हमेशा मुस्कुराने के कारण हो… तुम्हें ढेर सारा प्यार. यह साल तुम्हारे लिए अब तक का सबसे अच्छा हो.

फरहान की पोस्ट पर फैंस का आया ये रिएक्शन

उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए शिबानी ने लिखा, ”मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं! दुनिया में सबसे अच्छे गिफ्ट के लिए धन्यवाद! आप!” उनकी पोस्ट पर चचेरी बहन फराह खान ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया, ”उसकी शादी हमारे परिवार में हुई. बस बहुत हो गया” फरहान की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो shibani आपने दुनिया के सबसे अच्छे लड़के और परिवार से शादी की है. 

 

बता दें कि फरहान और शिबानी ने पिछले साल शादी करने से पहले करीब तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया. शिबानी हाल ही में मेड इन हेवन सीज़न 2 में वारियर प्रिंसेस एपिसोड में एक समलैंगिक दुल्हन के रूप में दिखाई दीं थीं. फरहान फिलहाल डॉन 3 के लिए तैयारी कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें: Akanksha Puri ने अपने बर्थडे पर खुद को दिया ये खास तोहफा, एक्ट्रेस ने मीडिया में आकर किया खुलासा





Source link

x