Faridabad Ground Report: न स्कूल और न ही नेटवर्क, बढ़ रहे कैंसर के मरीज, NCR के इस गांव की हालत बेहद खराब
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
फरीदाबाद के कोट गांव में हाई स्कूल की कमी, संकरी सड़क, मोबाइल नेटवर्क की समस्या और बढ़ती कैंसर दर जैसी गंभीर समस्याएं हैं. गांववाले इन परेशानियों से जूझ रहे हैं और प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, ज…और पढ़ें
कोट गांव की समस्याएं शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य संकट.
हाइलाइट्स
- कोट गांव में हाई स्कूल की कमी, मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है.
- गांव में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जांच नहीं हुई.
- गांव वाले प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के कोट गांव के लोग कई बड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. यहां हाई स्कूल नहीं है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. गांव के सरपंच केसर सिंह मावी का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार से स्कूल की मांग की, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला.
वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई भी करना मुश्किल है, क्योंकि गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता. यह स्थिति गांव वालों के लिए बहुत परेशान करने वाली है, खासकर जब यह NCR क्षेत्र में आता है, फिर भी यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है. गांव का रास्ता आलमपुर गांव से जुड़ा हुआ है, लेकिन यह सड़क बहुत संकरी है. इसकी चौड़ाई सिर्फ 11 फीट है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है.
प्रशासन से कई बार मांग की गई है सड़क
सरपंच केसर सिंह मावी ने कई बार प्रशासन और विधायक से इस सड़क को साफ करने की मांग की है. जिससे गांव वालों का आवागमन सुरक्षित हो सके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. अगर कभी कोई वाहन रास्ते में फंस जाते हैं तो वो आलमपुर के लोग गालियां देते हैं.
गांव में बढ़ रहे कैंसर के मरीज
इसके अलावा कोट गांव में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जांच या सर्वे नहीं हुआ है. सरपंच ने एम्स अस्पताल को कई बार पत्र लिखा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव में 250 से 300 घर हैं, और यहां की समस्याएं लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना रही हैं.
वहीं, गांव वाले उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही इन परेशानियों का समाधान करेगा, ताकि वे सुरक्षित और बेहतर जीवन जी सकें.
Faridabad,Haryana
February 04, 2025, 14:58 IST