farmer will get solar pump through pradhan mantri kusum yojna – News18 हिंदी


सनन्दन उपाध्याय/बलिया: कृषि के क्षेत्र में किसान भाई अपना परचम लहरा सके इसके लिए सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बलिया जनपद में 630 अलग-अलग प्रकार के क्षमता वाले अनुदान सोलर पंप का वितरण किसानों के बीच किया जाना है जिसका आवेदन शुरू हो चुका है. इसका वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही किसानों में किया जाएगा. इसका प्रमुख उद्देश्य किसानी को बिजली से दूर करना है ताकि किसान भी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर पूरे मन से किसानी कर सके.

उप कृषि निदेशक बलिया मनीष कुमार सिंह ने बताया है प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अनुदान पर सोलर पंप पाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर लक्ष्य पूरा होने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधारित पर ही किसानों का चयन किया जाएगा. अनुदान में 30% राज्य का और 30% हिस्सा केंद्र का होगा. उपर्युक्त वेबसाइट पर ही पंजीकरण और आवेदन दोनों किया जाएगा जो जरूरी है. सीमा के अनुसार 110 % पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही होगा.

ये हैं टोकन की प्रक्रिया…

आवदेन के साथ ₹5000 का टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना है. टोकन कंफर्म के एक सप्ताह के अंदर ही अवशेष किसान अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक के किसी भी शाखा में या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं नहीं तो चयन की प्रक्रिया स्वत: निरस्त हो जाएगी एवं धनराशि भी जब्त होगी.

किसानों के ट्यूबेल से काट दिए जाएंगे विद्युत कनेक्शन

इसके अलावा वे किसान जिनके ट्यूबेल पर भविष्य में सोलर पंप लगने वाले हैं उनका पहले वाला विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा. 2 एचपी के लिए 4 इंच, 3 और 5 एचपी के लिए 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एचपी के 8 इंच की बोरिंग बेहद जरूरी होगा. किसान का अपना बोरिंग होना चाहिए नहीं तो सारी प्रक्रिया निरस्त कर दी जाएगी. सोलर पंप लगने के बाद किसान स्थान नहीं बदलेंगे. यह नियम सभी लाभार्थियों के लिए लागू है.

Tags: Ballia news, Local18



Source link

x