Fashion faceoff: आलिया भट्ट या सोनम कपूर, ब्रेस्टप्लेट के फैशन में किसने मारी बाजी?
[ad_1]
Last Updated:
Table of Contents
सोनम कपूर और आलिया भट्ट ने गौरव गुप्ता के डिजाइनर ब्रेस्टप्लेट को अलग-अलग अंदाज में पहना. सोनम ने गोल्डन ब्रेस्टप्लेट और ब्लैक बॉलगाउन मिडी पहनी, जबकि आलिया ने सिल्वर ब्रेस्टप्लेट और ब्लैक शरारा पैंट.

आलिया भट्ट या सोनम कपूर, ब्रेस्टप्लेट के फैशन में किसने मारी बाजी?
हाइलाइट्स
- सोनम ने गोल्डन ब्रेस्टप्लेट और ब्लैक बॉलगाउन मिडी पहनी.
- आलिया ने सिल्वर ब्रेस्टप्लेट और ब्लैक शरारा पैंट पहनी.
- दोनों अभिनेत्रियों ने गौरव गुप्ता के डिजाइनर ब्रेस्टप्लेट पहने.
Alia Bhatt & Sonam Kapoor Fashion faceoff: सोनाम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा कही जाती हैं. चाहे वेस्टर्न ड्रेसेस हों या फिर एथनिक, सोनम हमेशा अलग हटकर ही अपने फैशन को कैरी करती दिखती हैं. लेकिन हाल ही में सोनम ने एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देखकर लोगों को आलिया भट्ट की याद आ गई. बस फिर क्या था, इन दोनों के फैंस में जंग छिड़ गई कि आखिर किसने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के इस डिजाइनर ब्रेस्टप्लेट को ज्यादा खूबसूरती से कैरी किया है. चलिए हम इन दोनों के फैशन के इस अंदाज को देखते हैं.
आनंद आहूजा से शादी और 2022 में बेटे वायु के जन्म के बाद से ही सोनम बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, फिल्मों से दूर रहते हुए भी सोनाम खबरों में हमेशा बनी रहती हैं. कभी अपने फैशन के लिए तो कभी अपने घर की खूबसूरत तस्वीरों के चलते. लास्ट नाइट सोनम कपूर फिर से अपने फैशनेबल स्टाइल में नजर आईं. अपनी ही छोटी बहन रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गई सोनाम ने ब्लैक और गोल्डन रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी. डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस में गोल्डन ब्रेस्टप्लेट के साथ ब्लैक बॉलगाउन मिडी पहनी.

रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गई सोनाम ने ब्लैक और गोल्डन रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी.
बॉलगाउन मिडी डिजाइनर के लिए एक अलग तरह का सिलहूट था, जबकि रिब्ड और स्ट्रक्चर्ड लूप उनके कलेक्शन का एक खास हिस्सा है. हल्के कर्ल किए हुए बालों, न्यूड मेकअप और गोल्डन फ्रेंच टिप्स ने सोनाम के लुक को पूरा किया.

डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस में गोल्डन ब्रेस्टप्लेट पहना.
सोनम के इस ब्रेस्टप्लेट को देखते ही अचानक सभी को आलिया भट्ट की याद आ गई. पिछले साल सितंबर में, आलिया ने लोरियल पेरिस- ले डेफाइल शो में गौरव गुप्ता का डिजाइनर ऐसा ही एक ड्रेस पहना था. अपने इस डेब्यू रैंप वॉक में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गौरव गुप्ता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आलिया ने मेटल-कास्ट सिल्वर ब्रेस्टप्लेट के साथ ब्लैक शरारा पैंट पहना था. बड़े जियोमेट्रिक हूप्स, स्लीक हेयरस्टाइल और सिल्वर टिंटेड मेकअप के साथ पायल कपाड़िया ने आलिया के लुक को पूरा किया था.

इससे पहले आलिया सिल्वर ब्रेस्टप्लेट में दिखी थीं.
आलिया से अलग सोनम ने गोल्डन कलर का ये ब्रेस्टप्लेट पहना, जबकि आलिया का ये प्लेट सिल्वर था. आपको इन दोनों में से आखिर किसका अंदाज ज्यादा पसंद आया.
February 13, 2025, 14:25 IST
[ad_2]
Source link