fast bowler navdeep saini return in indian test team india vs west indies test cricket team । भारतीय टेस्ट टीम में इस घातक बॉलर को 2 साल बाद मिला मौका, रोहित की कप्तानी में खुल गई किस्मत


Indian Test Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Test Team

Indian Test Squad West Indies Tour: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन बहुत ही कम प्लेयर्स का ये सपना पूरा हो पाता है। सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में एक घातक गेंदबाज की 2 साल बाद वापसी हुई है। ये खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर है। 

इस खिलाड़ी को मिला मौका 

वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में 2 साल बाद नवदीप सैनी की वापसी हुई है। नवदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सैनी का करियर ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद से डगमगाता रहा है और उन्हें भी इसमें सुधार करने का मौका दिया गया है क्योंकि उनकी गेंदबाजी (140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की)  कैरेबियाई सरजमीं पर प्रभावी हो सकती है। अब वेस्टइंडीज दौरे पर नवदीप अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।   

काउंटी नहीं खेलेंगे नवदीप 

नवदीप सैनी 23 जून को काउंटी क्रिकेट में वॉर्सेस्टरशर की टीम से जुड़े थे। अब भारतीय टीम में चयन होने पर वह काउंटी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि काउंटी क्रिकेट में किसी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी के लिए हमेशा एक शर्त होती है कि नेशनल टीम में चयन होने पर काउंटी टीम को उसे रिलीज करना पड़ता है। ऐसे में वॉर्सेस्टरशर उस समय के दौरान सैनी की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा। भारत 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा जबकि दूसरा और अंतिम मैच 20 से 24 जुलाई तक जमैका में होगा।

भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट 

नवदीप सैनी ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट, 8 वनडे मैचों में 6 विकेट और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा नवदीप ने 60 फर्स्ट क्लास मैचों में 174 विकेट अपने नाम किए हैं। 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

x