FDI In India 2023 UAE Emerges As Fourth Largest Investor In India In FY23


वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यूएई रहा भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक

FDI In India: बीते वित्त वर्ष में यूएई से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सालाना आधार पर तीन गुना होकर 3.35 अरब डॉलर हो गया.

नयी दिल्ली:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में वृहद मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू हुआ था.

यह भी पढ़ें

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में यूएई से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सालाना आधार पर तीन गुना होकर 3.35 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.03 अरब डॉलर था. भारत में एफडीआई के लिहाज से यूएई वित्त वर्ष 2021-22 में सातवें स्थान पर था और 2022-23 में वह चौथे स्थान पर आ गया.

बीते वित्त वर्ष में 17.2 अरब डॉलर के निवेश के साथ सिंगापुर भारत में सबसे बड़ा निवेशक था. इसके बाद मॉरीशस (6.1 अरब डॉलर) और अमेरिका (छह अरब डॉलर) का स्थान था.

शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के भागीदार रुद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों और निवेश सहयोग के मजबूत होने का श्रेय नीतिगत सुधारों को दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें वृहद आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) का महत्वपूर्ण स्थान है.



Source link

x