FIFA भी बना अभिषेक शर्मा का फैन, सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 के अंतर से अपने नाम किया। भारत की ओर से इस सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में तो शानदार शतक भी जड़ा। जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में मिली जीत के पीछे उनके शतक का रोल काफी अहम रहा है। अभिषेक शर्मा की पारी देख हर कोई फैन बन गया है। यहां तक कि फुटबॉल की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी FIFA तक ने उनकी इस पारी की सराहना की है।
फीफा बना अभिषेक शर्मा का फैन
भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल है। वहीं फुटबॉल में भारत ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। यह दोनों खेल अपनी-अपनी जगह काफी अच्छा कर रहे हैं। दुनियाभर में करोड़ों फैंस इन दोनों खेल को देखने या खेलना पसंद करते हैं। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा की पारी को देख फीफा ने उनकी तारीफ कर दी। फीफा वर्ल्ड कप के ऑफिशियल पेच ने एक कोलाज तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिषेक शर्मा और स्पेन के स्टार युवा फुटबॉलर लामिन यामल नजर आ रहे हैं।
उज्ज्वल भविष्य हैं अभिषेक शर्मा
फीफा वर्ल्ड कप के पेज ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि एक उज्ज्वल भविष्य कैसा दिखता है? यानी कि फीफा वर्ल्ड कप यह कहना चाहता है कि यह दोनों प्लेयर अपने-अपने देश के लिए क्रिकेट और फुटबॉल के उज्ज्वल भविष्य हैं। लामिन यामल ने स्पेन के लिए अपने छोटे से करियर में काफी कमाल किया है। वह सिर्फ 17 साल के हैं और यूरो कप का खिताब भी जीत चुके हैं। वहीं अभिषेक शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और वह अपने डेब्यू के बाद से ही काफी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: ODI सीरीज में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अचानक बदली गई टीम
IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज रचेगा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स की करेगा बराबरी, वॉर्नर छूट जाएंगे पीछे