Fifa World Cup 2030 और 2034 के मेजबान देशों का हुआ ऐलान, 100 साल बाद इस देश में होगा मुकाबला
Fifa World Cup: फुटबॉल के खेल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने साल 2030 और 2034 के वर्ल्ड के मेजबान देशों का ऐलान 11 दिसंबर को कर दिया। फीफा कांग्रेस ने साल 2030 में होने वाले वर्ल्ड कप इवेंट के लिए 6 देशों में मुकाबले कराने का फैसला किया है, जिसमें स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को प्रमुख तौर पर शामिल है। इसके अलावा साल 2034 में फीफा वर्ल्ड कप के सभी मैचों की अकेले मेजबानी का अधिकार सऊदी अरब जीतने में कामयाब रहा है।
फीफा की वर्चुअल कांग्रेस मीटिंग में लिया गया फैसला
फीफा की वर्चुअल कांग्रेस मीटिंग में साल 2030 के वर्ल्ड कप के लिए 6 देशों का चुनाव किया गया जिसमें साउथ अमेरिका के तीन देश उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना शामिल हैं जहां पर टूर्नामेंट का एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। इस फैसले की जानकारी वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के मौजूदा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने दी जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2030 में होने वाले वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को सौंपी गई है। इसके अलावा एक-एक मैच उरुग्वे के अलावा अर्जेंटीना और पैराग्वे में भी होंगे। इन 6 देशों में शामिल उरुग्वे में 100 साल के बाद कोई फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। इससे पहले साल 1930 में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप में उरुग्वे ने टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।
कतर के बाद सऊदी अरब दूसरा खाड़ी देश बनेगा फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला
साल 2022 में खेले गए पिछले फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला गया था, जिसमें ये पहला खाड़ी देश था जिसने टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। वहीं अब सऊदी अरब साल 2034 में दूसरा ऐसा खाड़ी देश बन जाएगा जो इस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब में फुटबॉल को जमकर पैसा भी खर्च किया गया है। बता दें कि अगला फुटबॉल वर्ल्ड कप साल 2026 में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे T20 में मचा रहे गदर, अब खेली एक और तूफानी पारी
SMAT: बंगाल, UP और सौराष्ट्र का सपना टूटा, सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, जानिए पूरा शेड्यूल