Fighter Movie Review In Hindi Know How Is Hrithik Roshan And Deepika Padukone Fighter – Fighter Review: देशभक्ति से ओत-प्रोत है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर
[ad_1]

Fighter Review In Hindi: जानें कैसी है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म
नई दिल्ली:
Fighter Movie Review in Hindi: सिद्धार्थ आनंद 25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान के साथ पठान लेकर आए थे और उन्होंने किंग खान की तकदीर ही बदलकर रख दी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने में कामयाब रही और शाहरुख खान की फिल्मी तकदीर को फिर से पटरी पर ला दिया. साल 2024 और दिन वही 25 जनवरी का है. सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्म फाइटर लेकर आए हैं, जिसमें अनिल कपर, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं. आइए जानते हैं कैसी है फाइटर फिल्म पढ़ते हैं मूवी रिव्यू…
यह भी पढ़ें
फाइटर की कहानी
फाइटर की कहानी एक आतंकी हमले की है. देश पर आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की एक कमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है. पूरी फिल्म इसी मिशन को लेकर है. इस मिशन से जुड़े हैं ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर. इस तरह फाइटर की कहानी में देशभक्ति का जज्बा है और वायु सेना के पायलट्स की लाइफ की भी झलक मिलती है. कुल मिलाकर कहानी एवरेज है, लेकिन फिल्म में नया है तो एरियल एक्शन. कुल मिलाकर औसत कहानी पर एरियल एक्शन का छौंक लगाकर इसे खास बनाने की कोशिश की गई है.
फाइटर का डायरेक्शन
सिद्धार्थ आनंद ने पठान को डायरेक्ट किया था और फाइटर में वह बतौर डायरेक्टर एक पायदान ऊपर आ गए हैं. हालांकि कहानी थोड़ी कमजोर है और फिल्म कई मोर्चों पर खींची हुई लगती है. लेकिन फिल्म में देशभक्ति का जज्बा पिरोना उन्हें बखूबी आता है. फिर दीपिका और ऋतिक फिल्म को मजबूती से थामते हैं. सिद्धार्थ आनंद ने विजुअल्स और एक्शन के जरिये फिल्म को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस तरह सिद्धार्थ आनंद ने दर्शकों की नब्ज को समझा है.
फाइटर में एक्टिंग
फाइटर में एक्टिंग के मोर्चे पर सभी सितारे अच्छे हैं. ऋतिक रोशन ने अपने किरदार को शानदार ढंग से निभाया है और वह जंचते भी हैं. दीपिका पादुकोण भी कमाल की लगती हैं, लेकिन रोमांटिक सीन हमें उनकी पुरानी फिल्मों की याद दिलाते हैं. अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने ठीक-ठाक काम किया है.
फाइटर वर्डिक्ट
फाइटर की कहानी एवरेज है. संगीत मजा नहीं देता है. बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत ही औसत है. लेकिन फिल्म में देशभक्ति का जज्बा है, शानदार विजुअल्स हैं और एरियल एक्शन है. इस तरह ऋतिक-दीपिका के फैन्स और देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के शौकीनों के लिए फाइटर परफेक्ट वॉच है, हालांकि फाइटर ऐसी फिल्म है जो मासेज के लिए नजर नहीं आती है.
रेटिंग: 2.5/5 स्टार
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद
कलाकार: ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और दीपिका पादुकोण
[ad_2]
Source link