Fighter Social Media Review Fans Watched Hrithik Roshan Deepika Padukone Film First Day First Show

[ad_1]

Fighter Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई फाइटर, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस का आया सोशल मीडिया रिव्यू

Fighter Twitter Review In Hindi: फाइटर ट्विटर रिव्यू इन हिंदी

नई दिल्ली:

Fighter Social Media Review In Hindi: 26 जनवरी रिपब्लिक डे से पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मचअवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है, जिसकी बीते कई दिनों से खूब चर्चा सुनने को मिल रही थी. वहीं अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने अपना रिव्यू देना शुरु कर दिया है कि फिल्म कैसी है. इसके चलते सोशल मीडिया पर फाइटर फर्स्ट डे फर्स्ट शो ट्रैंड कर रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

एक यूजर ने लिखा, मैंने देख ली. फाइटर बेस्ट है, ऋतिक बेस्ट है, दीपिका बेस्ट है, अनि बेस्ट है और सिद्धार्थ भी बेस्ट हैं. सभी को सैल्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने लिखा, फाइटर का एरियल शॉट केवल सीन नहीं है. यह मोमेंट है, जो हमारी सांसे तेज कर देता है. अच्छी फिल्म है ऋतिक रोशन.

तीसरे यूजर ने लिखा, इसके अलावा एक यूजर ने ऑडियंस का रिव्यू शेयर किया है और मूवी की तारीफ की है. पांचवे यूजर ने लिखा, ऋतिक रोशन ने एक बार फिर साबित किया कि वह बेस्ट क्यों हैं. हमारे पास मौजूद ऑल अराउंड टेलेंट में से एक है. और वह इस बार फाइटर के साथ ग्रैंड विनर के साथ आए हैं. 

बता दें, फाइटर की महंगी टिकट होने के बावजूद फिल्म को प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि कुछ गल्फ देशो में फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया गया है. कहा जा रहा है कि यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज को लेकर थोडा असमंजस है. 



[ad_2]

Source link

x