FIIT-JEE के कोचिंग सेंटर अचानक क्यों हुए बंद? पेरेंट्स व स्टूडेंट्स परेशान, कई शहरों में दर्ज हुई FIR
<p style="text-align: justify;">दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई FIIT-JEE कोचिंग सेंटर अचानक से बंद हो गए हैं, जिससे छात्रों और उनके पेरेंट्स में भ्रम की स्थिति बन गई है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा सेक्टर 62 के प्रमुख कोचिंग सेंटर के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी शाखाओं को भी प्रभावित कर रही है. FIIT-JEE, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-JEE) जैसे कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक मशहूर संस्थान है, कई इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए एक विश्वसनीय नाम रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">गाजियाबाद में, जिन पेरेंट्स के बच्चे इन प्रभावित केन्द्रों में पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है और FIR दर्ज कराई है. FIR के अनुसार, दस दिन पहले दर्ज की गई शिकायत में, पेरेंट्स ने संस्थान पर अचानक संचालन रोकने और उनके बच्चों के पेपर की तैयारी को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.</p>
<p style="text-align: justify;">शिकायत में यह भी कहा गया है कि गाजियाबाद केन्द्र के टीचर्स को उनकी सैलरी नहीं दी गई थी. अचानक बंद हुए इन सेंटर ने FIIT-JEE की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर चिंता पैदा कर दी है, और यह सवाल उठ रहा है कि इससे क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों पर क्या असर पड़ेगा, खासकर उन छात्रों पर जो अपने पेपर की तैयारी के महत्वपूर्ण मोड़ पर थे.</p>
<p style="text-align: justify;">नोएडा FIIT-JEE कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा की मां, पराग गुप्ता ने कहा, ‘हम दो साल से FIIT-JEE से जुड़े हैं. मेरी बेटी ने क्लास 9वीं में कोचिंग जॉइन की थी और फिर क्लास 11वीं के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित हो गई. मैंने पहले ही 80,000 रुपये किश्तों में चुका दिए हैं. पैसे के लॉस को छोड़कर, हर पेरेंट्स को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है. स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा प्रभावित हैं क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से एक अचानक से लिया गया कदम है. उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि हमें जल्द ही जवाब मिलेंगे.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नोएडा में भी दर्ज हुई एफआईआर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोचिंग बंद होने के चलते पेरेंट्स और स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. कई लोग फीस रीफंड और या फिर क्लासेस को दोबारा से शुरू करने की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी तैयारी जो बची है वो पूरी हो सके. नोएडा में, एक पेरेंट्स ने सेक्टर 58 में FIIT-JEE कोचिंग संस्थान के प्रमुख डी.के. गोयल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, क्योंकि उन्होंने आगे के लिए लिए गए पैसे की वापसी नहीं की.</p>
<p style="text-align: justify;">पेरेंट्स राजीव कुमार चौधरी ने कहा, ‘हम आज FIIT-JEE के खिलाफ FIR दर्ज कराने आए हैं. हमने 5 साल की फीस 100% अदा की थी, जिनमें से 2 साल बाकी हैं. सोमवार को हमें FIIT-JEE से संदेश मिला कि हमारे बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट में शिफ्ट किया जाए. हम तय करेंगे कि अपने बच्चे को कहां पढ़ाएंगे, FIIT-JEE हमें यह नहीं बता सकता.’ पेरेंट्स अविनाश कुमार ने कहा, ‘हमने अपने बच्चे को FIIT-JEE में एडमिशन दिलाया था, और अब यह बंद हो गया है. हम यहां FIR दर्ज कराने आए हैं… FIIT-JEE का प्रबंधन फोन नहीं उठा रहा है. वे सभी धोखेबाज हैं. उन्हें हमारा पैसा लौटाना चाहिए. सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह मेरे बच्चे के भविष्य का सवाल है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="JEE Main 2025: अब प्रयागराज में नहीं होगी JEE परीक्षा, इस शहर में जाकर कैंडिडेट्स को देना होगा एग्जाम" href="https://www.abplive.com/education/jee-main-2025-exam-centers-shifted-due-to-kumbh-mela-prayagraj-to-varanasi-check-notice-2869254" target="_blank" rel="noopener">JEE Main 2025: अब प्रयागराज में नहीं होगी JEE परीक्षा, इस शहर में जाकर कैंडिडेट्स को देना होगा एग्जाम</a></strong></p>
Source link