Film Director Hansal Mehta On Investment And Money Management Says Debt Funds Is A Secure Investment Option Choose Best Debt Fund To Invest


फिल्ममेकर Hansal Mehta ज्यादातर Debt Fund में करते हैं इन्वेस्ट, मनी मैनेजमेंट को लेकर कही ये बात

हंसल मेहता ने अमेरिकी मार्केट्स में ETFs में निवेश किया हुआ है. इसके अलावा कुछ पैसा वेंचर कैपिटल फंड्स में भी डाले हैं.

नई दिल्ली:

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) सिर्फ एक मंझे हुए फिल्ममेकर ही नहीं है, बल्कि एक स्मार्ट इनवेस्टर भी हैं. हाल ही में BQ PRIME को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने मनी मैनेजमेंट (Money Management) और इन्वेस्टमेंट (Investment) को लेकर खुलकर बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान जब हंसल मेहता से निवेश करने की आदतों (Investment Habits) के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इन्वेस्टमेंट में कंजर्वेटिव हूं, लेकिन डेट फंड (Debt Fund) में निवेश करता हूं. उनका ज्यादातर निवेश डेट फंड में होता है.

यह भी पढ़ें

हालांकि, उन्होंने एक दिलचस्प बात बताई कि मेरी पत्नी इन्वेस्टमेंट में बहुत अच्छी हैं. हंसल मेहता का कहना है कि डेट में रिटर्न (Debt Fund Returns) कम है, लेकिन सेफ्टी के लिए निवेश करता हू. उनका मानना है कि बच्चों के भविष्य से लेकर अन्य जरूरतों के लिए आपको एक सेफ फंड में निवेश (Safe Investments Plans) करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि मैने बस इतना ही निवेश किया जो डूब गया तो भी कोई बात नहीं.हालांकि, मैने इतने पैसे गंवाए हैं कि मुझे पैसे डूबने का डर नहीं है. हालांकि, उन्हें पता है कि वो कितना रिस्क ले सकते हैं, उसी के हिसाब से वो निवेश करते हैं. उन्होंने अमेरिकी मार्केट्स में ETFs में निवेश किया हुआ है. इसके अलावा कुछ पैसा वेंचर कैपिटल फंड्स में भी डाले हैं. निवेश का एक हिस्सा रिस्क से सुरक्षित करने के बाद वो कुछ पैसा रिस्क वाले एसेट्स में भी डालते हैं. 

हंसल मेहता बताते हैं कि उन्हें  ट्रैवलिंग और कुछ लग्जरी चीजों का शौक है.  वो घड़ियों में काफी निवेश करते हैं. उन्होंने काफी लग्जरी घड़ियां खरीद रखी हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू अब पहले से ज्यादा हो गई है.उन्होंने बताया की इस शौक की वजह से मैं वॉच मार्केट को थोड़ा समझने लगा हूं. 

जब उनसे पूछा गया कि वे अपने पैसे को कैसे मैनेज करते हैं तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि मेरा मनी मैनेजमेंट पहले बहुत अच्छा नहीं था. मैने अपने पैसे लगाने के साथ ही फैमली से पैसे लेकर भी फिल्में बनाई हैं. जिसकी वजह से मैं कर्ज में चला गया था. फिर मैं धीरे-धीरे इससे बाहर आया. लेकिन पिछले कुछ सालों मैने अच्छे पैसे कमाए हैं. मैं अपने पैसे को लेकर केयरफुल हूं.मैं फालतू खर्चे करना पसंद नहीं करता.



Source link

x