Find 5 differences: हूबहू एक जैसी दो तस्वीरों में छुपे हैं 5 अंतर, क्या आप सुलझा सकते हैं मुश्किल उलझन
ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां दिमाग के हर एंगल को जागृत कर देने का काम करती है. जो हमारे सोचने समझने की क्षमता को परखती है. दिमाग का खेल और कसरत कही जाने वाली तस्वीर में छुपी चुनौतियां बचपन की यादें भी ताजा कर देती हैं. क्योंकि लगभग हर किसी ने बचपन में अखबार और मैगजीन में भी एक जैसी तस्वीरों के बीच अंतर तलाशने की पहेली खूब सुलझाई होगी. उसी तर्ज पर तस्वीरों में छुपी चुनौतियां अब लोगों के लिए एक मुश्किल चुनौती खड़ी करती हैं, जो दिमाग को तेज़ करने के लिए भी जानी जाती हैं.
Find 5 differences: ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां दिमाग को झकझोर देती हैं. हूबहू एक जैसी दो तस्वीरों के बीच पांच अंतर खोजने की चुनौती लोगों के दिमाग की दही कर रही है. अगर आप खुद को इंटेलीजेंट और बाज़ जैसी नज़र वाला समझते हैं, तो फटाफट खोज निकालिए तस्वीर में छुपे पांच अंतर.
क्या दो तस्वीरों में आपको दिखे अंतर?
Bright Side ने चुनौती के तौर पर जो तस्वीर इस बार पेश की है वो Disney फ़िल्म का एक सीन है. जिसमें लड़का बिस्तर पर बैठा हुआ है और ज़मीन पर एक लड़की बैठी है. लड़के की परछाई सामने साफ नजर आ रही है. अब इसी तस्वीर जैसी एक और छवि साथ में मौजूद हैं. और इन दोनों के बीच अब पांच अंतर तलाशने की मुश्किल चुनौती है. दोनों तस्वीरें हूबहू एक जैसी हैं. ऐसे भी अंतर खोजने की चुनौती लोगों के दिमाग की बैंड बजाने के लिए काफी है.
5 अंतर खोजने में दिमाग की बज गई बैंड
पांच अंतरों की तलाश में जुटे लोगों को बड़ी मुश्किल से एक दो ही अंतर मिल पाए होंगे ऐसे में उनकी माथापच्ची से निजात दिलाने के लिए हम आपकी मदद को तैयार है अगर आप काफी कोशिश के बाद भी अंतर नहीं तलाश पा रहे है तो हमारी मदद से तस्वीर को ज़रा गौर से दोबारा देखिए. जैसे- लड़की के कमर पर बंधे रिबन का रंग, लड़के की टोपी का रंग भी दोनों तस्वीरों में अलग है. उसके हाथ में पकड़ा गया सामान, उसके अलावा लड़के के ठीक पीछे दिखाई दे रहे हैं पर्दे पर बंधा रिबन एक तस्वीर में गायब है, और एक कंबल की सिलवट भी कम है. उम्मीद है इतना बताने के बाद आपको सभी अंतर दिखाई दे रहे होंगे. लेकिन अगर अब भी कुछ कन्फ्यूजन है, तो ऊपर दी गई तस्वीर को गौर से देखिए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 10:02 IST