Fire Broke Out Due To Oil Tanker Overturning In Una, Himachal Pradesh; Many Vehicles Buried Under, 1 Person Died – हिमाचल प्रदेश के ऊना में तेल टैंकर पलटने से लगी आग; कई वाहन नीचे दबे, 1 शख्स की हुई मौत
ऊना:
हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार को तेल टैंकर पलटने और उसमें आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना ऊना जिले के तहलीवाला कस्वा में हुई. अधिकारियों ने कहा कि आग में कई वाहन, दुकानें और एक मकान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें
घटना उस समय हुई जब डीजल से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए और वह बाजार में पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई और एक स्कूटर समेत कई वाहन उसके नीचे दब गए. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. उपमुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी राहत पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं.
हरोली विधानसभा के टाहलीवाल बाजार में तेल टैंकर पलटने से अग्निकांड पेश आया।
हादसे में एक व्यक्ति की दु:खद मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के घायल होने के इलावा आस-पास की दुकानों के जलने से नुक़सान हुआ है।
आग पर काबू पा लिया गया है। हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और हादसे में घायल… pic.twitter.com/CPa69b6n6O
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) April 7, 2024
मुकेश अग्निहोत्री ने एक्स पर लिखा कि हरोली विधानसभा के टाहलीवाल बाजार में तेल टैंकर पलटने से अग्निकांड पेश आया. हादसे में एक व्यक्ति की दु:खद मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के घायल होने के अलावा आस-पास की दुकानों के जलने से नुक़सान हुआ है. आग पर काबू पा लिया गया है. हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करतें हैं. राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन मौके पर है.