Fire Broke Out In Madhya Pradesh Bhopals Satpura Building Air Force Squad Called



Fire Broke Out In Madhya Pradesh Bhopals Satpura Building Air Force Squad Called

भोपाल:

भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ (Satpura Bhawan) की तीसरी मंजिल पर सोमवार को भीषण आग लग गई जिसके बाद अधिकारियों को आग बुझाने के लिए सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों की दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ीं. जानकारी के अनुसार आग आदिवासी कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के सरकारी भवन की तीसरी मंजिल से शुरू हुई, जल्द ही चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल तक फैल गई, स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें भी जलकर खाक हो गई.

यह भी पढ़ें

रक्षा मंत्री के निर्देश पर एयरफोर्स के 32 विमान और एमआई 15 हेलीकॉप्टर आज रात भोपाल पहुंचेंगे. वे सतपुड़ा भवन के ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अग्निशमन अभियान की प्रगति की निगरानी स्वयं कर रहे हैं. उन्होंने आग के कारणों की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (शहरी विकास), प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) और एडीजी (अग्निशमन) को शामिल करते हुए जांच पैनल भी गठित किया है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार सतपुड़ा के जिस तल में आग लगी है, उसमें मूल रूप से तीन विभाग हैं, आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी दूरभाष पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-



Source link

x