Fire Personnel Rescue 10 People Trapped In A Lift In Delhis South Extension – अग्निशमन कर्मियों ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचाया


अग्निशमन कर्मियों ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचाया

10 लोग शनिवार देर रात करीब 12.45 बजे लिफ्ट में फंस गए थे.

नई दिल्ली:

अग्निशमन कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक इमारत की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचा लिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे लोग शनिवार देर रात करीब 12.45 बजे लिफ्ट में फंस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें रविवार सुबह 5.42 बजे सूचना मिली कि साउथ एक्सटेंशन में एक लिफ्ट में 10 लोग फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने इमारत की पहली मंजिल की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला. पुलिस ने बताया कि 10 लोग रात में तीसरी मंजिल पर स्थित एक क्लब से बाहर आने के बाद नीचे जाने की कोशिश करते समय लिफ्ट में फंस गए.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने पहले खुद ही बाहर निकलने की कोशिश की और बाद में रखरखाव कर्मचारियों को सूचना दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वे इमारत से बाहर नहीं आ सके. इसके बाद सुबह उन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित निकाला.

ये भी पढ़ें : यूसीसी के मुद्दे पर सपा अध्यक्ष से मिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रतिनिधिमंडल

ये भी पढ़ें : असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, लगभग एक लाख लोग प्रभावित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x