Du cut off schedule हुआ जारी, जानिए पहली DU Cut-Off की तारीख

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आई है। इस खबर के मुताबिक, DU के यूजी- पीजी कोर्सेस में एडमिशन में दाखिले की पहली कटऑफ की तारीख आज जारी कर दी गई है। डीयू ने कटऑफ की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बता दें कि डीयू के वेबसाइट में कटऑफ की तारीखों से लेकर एडमिशन की प्रक्रिया तक की सभी जानकारी उपलब्ध है।2020-2021 डीयू सत्र की पहली यूजी मेरिट लिस्ट 12 से 14 अक्टूबर के बीच आएगी। वहीं  दूसरी कटऑफ लिस्ट 19 से 21 अक्टूबर के बीच और तीसरी लिस्ट  26 से 28 अक्टूबर के बीच आएगी। डीयू ने यह भी घोषणा की कि अगला शैक्षणिक सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा। बता दें कि डीयू की 5 कटऑफ की लिस्ट 3 दिनों के अंदर जारी की जाएगी और विश्वविद्यालय 18 से 20 नवंबर तक स्पेशल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए एक विशेष कटऑफ ड्राइव आयोजित करेगा। वहीं एंट्रेस बेस्ड यूजी एडमिशन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होंगे और 13 नवंबर तक जारी रहेंगे।

साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों की क्लासेस भी 18 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि पीजी प्रवेश 26 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होंगे। विश्वविद्यालय 12 सितंबर से आवेदकों को अपने फॉर्म को एडिट करने की अनुमति देगा और यह 5 अक्टूबर तक चलेगा। कोविड -19 के मद्देनजर इस साल प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। यहां तक कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। बता दें कि अब तक डीयू ने केवल पांच कटऑफ जारी करने का फैसला किया है, लेकिन आवेदकों की संख्या को देखते हुए और भी कटऑफ जारी कर सकती है। इस साल, डीयू को सबसे अधिक 3,53,919 आवेदक मिले हैं।डीयू प्रशासन ने टीओआई को बताया कि अभी तक केवल सेंट स्टीफंस कॉलेज ने 16 सितंबर को अपनी पहली कटऑफ जारी की थी, जिसमें 99.25% कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए इकॉनोमिक (ऑनर्स) के लिए सबसे अधिक कटऑफ थे।

x