Fishes sing at this place know this country name
दरअसल हम ग्रीनलैंड की बात कर रहे हैं. आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच मौजूद जितना सुंदर है उतनी ही यहां के ग्रीनलैंड में रहने वाली मछलियां भी हैं.
जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. ग्रीनलैंड के समुद्र में रहने वाली मछलियां न सिर्फ गाना गाती हैं, बल्कि आपस में खूब बातें भी करती हैं. साल 2010 से 2015 तक वैज्ञानिकों ने इनपर शोध किया और समुद्र में माइक्रोस्कोप लगाकर इनकी आवाज रिकॉर्ड की है.
इस रिकॉर्डिंग के दौरान ही पता चला कि मछलियां तरह-तरह के गाने गाती हैं. इस दौरान अंडरवॉटर माइक्रोस्कोप से मछलियों की आवाज रिकॉर्ड की गईं.
पहले तो वैज्ञानिकों को लगा कि ये मछलियां सिर्फ आपस में बातें कर रही हैं, लेकिन बाद में जैसे-जैसे मछलियों की आवाज का संग्रह बढ़ता गया, वैसे-वैसे वैज्ञानिकों को यकीन हो गया कि ये मछलियों के गाने की आवाज है.
व्हेल की आवाज में तो सिंगर्स की तरह उतार-चढ़ाव भी सुने गए. बता दें वैज्ञानिकों ने इस दौरान कुल 184 गाने रिकॉर्ड किए हैं.
Published at : 04 Nov 2024 07:34 PM (IST)