Five Indian Sailors On Ship Seized By Iran Released Departed For India – ईरान : कूटनीतिक सफलता… इजरायल से जुड़े जहाज पर सवार 5 भारतीय नाविक रिहा, तेहरान से हुए रवाना
तेहरान :
ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा कि तेहरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली संबंधी जहाज (एमएससी एरीज) पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार को रिहा कर दिया गया और वे ईरान से चले गए हैं. एक कूटनीतिक सफलता में ईरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली-संबंधित जहाज पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार को रिहा कर दिया गया. ईरान में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी है. भारतीय दूतावास ने उनकी रिहाई का विवरण साझा करते हुए, बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “एमएससी एरीज़ पर सवार पांच भारतीय नाविकों को आज शाम रिहा कर दिया गया और वे ईरान से चले गए. हम बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ घनिष्ठ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों की सराहना करते हैं.”
5 of the Indian sailors on MSC Aries have been released and departed from Iran today evening. We appreciate the Iranian authorities for their close coordination with the Embassy and Indian Consulate in Bandar Abbas.
— India in Iran (@India_in_Iran) May 9, 2024
इज़राइल से जुड़े मालवाहक जहाज को 13 अप्रैल को ईरान ने जब्त कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार थे. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया और एमएससी एरीज़ को आखिरी बार 12 अप्रैल को दुबई के तट से दूर होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते हुए देखा गया था.
इससे पहले केरल के त्रिशूर की एन टेसा जोसेफ, इज़राइल से जुड़े मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज़’ के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक, जिसे 13 अप्रैल को ईरान ने जब्त कर लिया था, 18 अप्रैल को सुरक्षित रूप से अपनी मातृभूमि लौट आई थी. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था कि 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक सुरक्षित रूप से भारत लौट आया है और अन्य सुरक्षित हैं, उन्होंने कहा कि अनुबंध संबंधी दायित्व पूरा होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- इस देश में आसमान से अचानक होने लगी मछलियों की बारिश, वायरल Video देख यूजर्स हैरान, दिए मजेदार रिएक्शंस