Flames were coming out of the LPG cylinder like a dragon, the young man put his hand inside, watch video – News18 हिंदी
गुलशन कश्यप/ जमुई:- बिहार के जमुई में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने कुछ समय के लिए लोगों के दिल की धड़कन बढ़ा दी. मामला जमुई जिले के झाझा का है, जहां एक फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण भीषण आग लग गई. अपनी दुकान बंद करके जब दुकानदार अपने घर जाने को तैयार हुआ, तभी उसके दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर लीक करने लगा. लीक सिलेंडर में आग लगी, तो देखते ही देखते सिलेंडर बिल्कुल किसी ड्रैगन की तरह आज के गोले बरसाने लगा. लेकिन इस दौरान एक युवक ने अपने साहस का परिचय देते हुए आग का गोला बन चुके उस गैस सिलेंडर में अपने हाथ डाले और फिर एक झटके में आग को बंद कर दिया. अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह युवक किस तरीके से अपने जान की परवाह किए बगैर दुकान को बचाने के लिए गैस सिलेंडर को बुझाने का प्रयास कर रहा है.
आग लगी के बाद बन गया अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के अनुसार झाझा बाजार स्थित थाना परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलेंडर के लीक होने से भीषण आग लग गई. इस दौरान सिलेंडर से निकलती तेज लपटों के कारण दुकान में आग लग गई. दुकानदार ने जलते हुए सिलेंडर को किसी तरीके से दुकान से बाहर निकाला. फास्ट फूड की दुकान के संचालक राजेश कुमार ने लोकल18 को बताया कि दुकान बंद कर गैस से रेगुलेटर निकाला, तभी सिलेंडर लीक करने लगा और अचानक उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसके कारण दुकान में भी आग लग गई और यह खतरा बढ़ गया कि कहीं सिलेंडर ब्लास्ट ना हो जाए. इसके बाद अग्निशमन विभाग के उक्त युवक ने सिलेंडर को बाहर निकालकर उसे बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जिस कपड़े से वह आग बुझा रहा था, उस कपड़े में भी आग लग गई.
ये भी पढ़ें:- कोचिंग पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ करता था गलत काम, वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल, फिर ऐसे हुआ खुलासा
नहीं मानी हार और फिर आग पर पाया काबू
लगातार कोशिश करने के बाद भी युवक को आग बुझाने में सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और वह आग बुझाने का प्रयास करता रहा और आखिरकार उसने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान में भी आग लग चुकी थी. इसके बाद दमकल टीम को इसकी सूचना दी गई और मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया. राजेश ने Local18 को बताया कि आग लगी की इस घटना में दुकान में रखा मोबाइल फोन, नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है. घटना के बाद कई घंटे तक बाजार में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही और वहीं आग लगी के दौरान इस मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन भी बंद कर दिया गया.
Tags: Bihar News, Fire, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:19 IST