FMGE June 2023 Correction Window Will Open Today Image Correction Window Will Open On July 7 – FMGE June 2023: आज खुलेगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, इमेज करेक्शन का मौका 7 जुलाई को
नई दिल्ली:
FMGE June 2023 Application: एफएमजीई जून 2023 करेक्शन विंडो आज खुलने वाली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) एफएमजीई जून 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज, 23 जून को खोलेगा. ऐसे में जिन छात्रों ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया है, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एफएमजीई 2023 जून 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए पूरे तीन दिन मिलेंगे. फॉर्म में 26 जून तक जरूरी बदलाव या सुधार किया जा सकेगा.
Table of Contents
इमेज करेक्शन का मौका
यह भी पढ़ें
एनबीई छात्रों को न सिर्फ एफएमजीई जून 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में बल्कि इमेज करेक्शन का भी मौका देगा. एनबीई दोषपूर्ण/गलत छवियों को सुधारने के लिए फाइनल एडिमट विंडो 7 जुलाई को खोलेगी. उम्मीदवार इस विंडो से अपनी सही इमेज अपलोड कर सकेंगे. छात्रों को इमेज में सुधार व बदलाव करने का मौका 10 जुलाई तक मिलेगा.
जेईई एडवांस्ड टॉपरों के लिए खुशखबरी! IIT कानपुर टॉप 100 रैंकर्स को देगा 12-12 लाख की स्कॉलरशिप
एडमिट कार्ड 25 जुलाई तक
फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद एफएमजीई 2023 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एफएमजीई एडमिट कार्ड 25 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. वहीं एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा.
एफएमजीई जून 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करें सुधार | How to make correction in FMGE June 2023 Application Form
- एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध FMGE जून 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन प्रदर्शित किया जाएगा.
- आवेदन पत्र में बदलाव करें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें.
- एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका सुधार कर दिया गया है..
- पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.