FMGE Registration 2023: If You Have Studied Medicine From China Russia Or Ukraine Then Apply For FMGE 2023 Today Till 11:55 Pm – China, Russia या Ukraine से की है मेडिकल की पढ़ाई तो FMGE 2023 के लिए आज ही करें अप्लाई, मौका रात 11:55 बजे तक
नई दिल्ली:
FMGE 2023 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS), एफएमजीई 2023 यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन विंडो आज बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने देश के बाहर की संस्थानों या विदेश से मेडिकल की पढ़ाई की है, वे एफएमजीई 2023 जून सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in के माध्यम से अप्लाई करें. एफएमजीई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आज रात 11:55 बजे से पहले-पहले भरे जाएंगे. एफएमजीई जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मई को शुरू की गई थी, जो आज समाप्त हो रही है.
Table of Contents
एफएमजीई क्यों है जरूरी
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्र अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच कर लें. बता दें कि एफएमजीई (FMGE 2023) एक लाइसेंसिंग परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो भारत के बाहर किसी संस्थान से अपनी मेडिकल की पढ़ाई करते हैं, लेकिन भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. नेशनल मेडिकल कमिशन या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी इन छात्रों के लिए एफएमजीई परीक्षा को पास करना जरूरी होता है.
JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस में प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 स्टूडेंट क्वालीफाई, जानिए पूरी डिटेल
दो बार होती है परीक्षा
इस साल एफएमजीई का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. एफएमजीई 2023 का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है.
एफएमजीई एप्लीकेशन फीस
एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून सत्र के लिए अप्लाई करने के लिए छात्रों को 7,080 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा.
एफएमजीई 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for FMGE 2023
- सबसे पहले छात्र nbe.edu.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और ‘FMGE’ सिलेक्ट करें.
- फिर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और क्लोज बटन सिलेक्ट करें.
- अब स्टूडेंट अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण दर्ज करें.
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- उपरोक्त क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और योग्यता विवरण भरें.
- सेंटर डिटेल का चयन करें.
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें.