Foods To Avoid Before Bed: If You Also Consume These Things At Night Then Obesity May Increase | Raat Me Nhi Khaye Ye Food
मोटापा, वजन बढ़ने की समस्या आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. मोटापा अधिक बढ़ जाने के कारण ये न सिर्फ सुदंरता को कम करने का काम करता है बल्कि शरीर में कई समस्याओं की वजह भी बन सकता है. वजन को कंट्रोल में रखने के लिए हमें हमेशा अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए. अगर आपको अपना वजन कम करना है तो आप सही खान-पान की जरूरत है. असल में वजन को कम करना कोई एक दिन का काम नहीं है. इसके लिए बैलेंस डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज की भी जरूरत है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो रात के समय भूलकर भी कुछ चीजों का सेवन न करें. इससे न सिर्फ आपकी सेहत पर असर पड़ेगा बल्कि मोटापे का कारण भी बन सकता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही फूड्स के बारे में जिनको रात के समय नहीं खाना चाहिए.
Table of Contents
रात में न करें इन चीजों का सेवन- Do Not Consume These Things At Night:
1. तली चीजें-
यह भी पढ़ें
रात के समय तली हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इनमें अधिक मात्रा में कार्ब और फैटी एसिड होता है. जो पेट में एसिडिटी और वज़न बढ़ने की समस्या पैदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं करते जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
2. चॉकलेट-
चॉकलेट खाना हम सभी को पसंद होता है. लेकिन इसको रात में खाने से बचें. क्योंकि चॉकलेट में कैफीन की मात्रा अधिक होती है. जो आपकी नींद पर असर डाल सकती है. और कम नींद लेना आपके वजन को बढ़ा सकता है.
3. मसाले वाला खाना-
रात में अधिक मसाले वाले खाने से बचें. क्योंकि मसालों का अधिक सेवन करना आपके पेट को खराब कर सकता है. जिसकी वजह से दस्त जैसी समस्या का कारण बन सकता है.
4. ब्रोकली-
ब्रोकली एक हरी सब्जी है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. ब्रोकली में फाइबर पूर्ण रूप से पाया जाता है. जो रात के समय सही से पच नहीं पता हैं. जिससे वजन बढ़ सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)