For the first time a fair on the lines of Dubai is going to be held in Rewa: Foreign colourful fishes will be the centre of attraction.


रीवा में दुबई कार्निवाल मेला शहर से तीन किलोमीटर दूर चोरहटा के मैदान में लगने जा रहा है. यह मेला बच्चों के साथ बड़े और स्कूली बच्चों भी पसंद आयेगा. इस मेले में दुबई सिटी की थीम पर मुख्य रूप से बुर्ज खलीफा ट्विन टावर होटल बनारसी पान का आनंद ले सकते हैं. मेले में बनारसी पान का स्पेशल सेंट्रल पान कार्नर भी बनाया गया है यहां पान खाने के शौकीन लोग फायर पान स्मोकिंग पान का आनंद ले सकेंगे.

रीवा में दुबई कार्निवाल मेला शहर से तीन किलोमीटर दूर  चोरहटा में आरजू पेट्रोल पंप के सामने मेन सतना रोड में लगने जा रहा है.यह मेला बच्चों के साथ बड़े और स्कूली बच्चे भी काफी पसंद करेंगे. इस मेले में दुबई सिटी की थीम पर मुख्य रूप से वाटर टनल फिश जोन, बुर्ज खलीफा, ट्विन टावर, होटल बुर्ज अल अरब, अरेबियन युनिवर्सल, अरेबियन फ्यूचर म्यूजिक की झलक देखने वाली फिल्में प्रदर्शित की गई हैं. साथ ही 180 फीट की मूर्ति लंदन ब्रिज की प्रतिकृति भी बनाई जा रही है.

बच्चों के मनोरंजन की है खास सुविधा
दुबई थीम मेले में सबसे ज्यादा बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. यहां फ्रेशबी टेरा-कोटा, ड्रैगन ट्रेन, कोलंबस, ब्रेक डांस, हवाई झूले, नाव झूले, जंपी झूला के साथ और भी कई तरह के झूले लगाए गए हैं. यहां फैमिलीबर्स अपने बच्चों के साथ आती हैं और ढेर सारा एन्जॉय करती हैं.

बनारसी पान का आनंद ले सकते 
इस मेले में बनारसी पान का स्पेशल पान कार्नर भी बनाया गया है. पान खाने के शौकीन लोग फायर पान, स्मोकिंग पान और मीठे पान का आनंद ले सकेंगे. यहां पर पान की कई वेराइटी मौजूद हैं.

पूरा मेला 50 रुपए में घूम सकते
दुबई थीम मेले में किसी भी व्यक्ति को घूमने के लिए 50 रुपये की टिकट लेनी होगी. अगर आप दो लोग मेला घूमने जा रहे हैं तो 100 रुपये में दो टिकटें ले पायेंगे.वहीं बाइक से जाने वालों को 20 रुपये का चार्ज देना होगा.

Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News



Source link

x