Forbes 30 Under 30 Asia List : Young Indians Bringing Change On The Basis Of Innovations – इनोवेशंस के दम पर बदलाव ला रहे ये युवा भारतीय, फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में बजा डंका
पवित्रा चारी
पवित्रा चारी एक गायिका और संगीतकार हैं. उन्हें अनिंदो बोस के साथ शैडो एंड लाइट के रूप में पहचान मिली है. बर्कली इंडियन एंसेंबल के साथ उनके सहयोग ने 2023 में ग्रैमी नामांकन हासिल किया है. वह अनिरुद्ध वर्मा कलेक्टिव का भी हिस्सा हैं और भरतनाट्यम में कुशल हैं. चारी ने कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
अर्पण कुमार चंदेल
भारतीय रैपर अर्पण कुमार चंदेल को किंग के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया भर में तब मशहूर हुए जब निक जोनास ने उनके हिट गाने ‘मान मेरी जान’ को रीमिक्स किया. किंग 2019 में एमटीवी हसल से चर्चा में आए और तब से उन्होंने कई एल्बम दिए हैं. उनके ताजा एल्बम ‘न्यू लाइफ’ में निखिता गांधी और गुच्ची माने जैसे कलाकार हैं. वह सोनी ऑडियो के एंबेसडर हैं और उन्होंने परफ्यूम ब्लैंको को लॉन्च किया है.
Table of Contents
कंज्यूमर टेक्नोलॉजी
कुश जैन
कुश जैन ने 2018 में बेंगलुरु के एक स्कूल में स्वयंसेवा के दौरान दृष्टिबाधितों के सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाया. उनकी मदद करने के लिए प्रेरित होकर जैन ने ORama AI की स्थापना की. उनका यह प्रयास एक दस्ताना नेत्रहीनों और कम दृष्टि वाले लोगों को ब्रेल लिपी सीखने में मदद करता है. इस दस्ताने में एक एम्बेडेड कैमरा और स्पीकर है, जो उंगलियों की गतिविधियों पर नजर रखता है और स्पर्श किए गए ब्रेल बिंदुओं को श्रव्य रूप से पहचानता है.
अर्थ चौधरी, देववंत भारद्वाज और ओशी कुमारी
अर्थ चौधरी, देववंत भारद्वाज और ओशी कुमारी ने 2020 में एक भारतीय ड्रोन स्टार्टअप InsideFPV की स्थापना की. उनका मुख्य प्रोडक्ट उपयोग में आसान “प्लग-एंड-फ्लाई” ड्रोन है. वहीं दूसरे ड्रोनों में जटिल सेटअप की आवश्यकता होती है. सूरत स्थित कंपनी ड्रोन और उसके पार्ट्स भी ऑनलाइन बेचती है.
प्रणव मानपुरिया (Flux Auto)
ऑटोनॉमस ड्राइविंग स्टार्टअप Flux Auto की स्थापना प्रणव मानपुरिया ने 2017 में की थी. कंपनी फोर्कलिफ्ट और वेयरहाउस रोबोट के लिए सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने को लेकर काम कर रही है. उनका दावा है कि उनकी टेक्नोलॉजी बुनियादी ढांचे की मौजूदा प्रणालियों में आसानी से फिट हो सकती है.
अरुण श्रेयस और गौतम महेश्वरन (RACE Energy)
साल 2018 में यूनिवर्सिटी के दोस्तों अरुण श्रेयस और गौतम महेश्वरन ने RACE Energy बनाई. इसका मुख्यालय हैदराबाद में है और यह स्टार्टअप भारत में लोकप्रिय तिपहिया ऑटो-रिक्शा के लिए स्वैपेबल बैटरी पैक बनाने में माहिर है.
हर्षित जैन और अभिक साहा
हर्षित जैन और अभिक साहा ने 2019 में मुंबई में एक क्लाउड गेमिंग स्टार्टअप OnePlay की स्थापना की. OnePlay अपने यूजर्स को महंगे हार्डवेयर की आवश्यकता के बिना कई प्लेटफार्मों पर बाल्डर्स गेट 3 और पालवर्ल्ड जैसे लोकप्रिय गेम खेलने की अनुमति देता है.
एंटरप्राइजेज टेक्नोलॉजी
कुणाल अग्रवाल
कुणाल अग्रवाल ने 2019 में छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के लिए कैशफ्लो प्रबंधन सॉफ्टवेयर Credflow लॉन्च किया. यह प्लेटफॉर्म बिजनेस डेटा का एनालिसिस करता है. यह स्वचालित पेमेंट रिमाइंडर्स भेजता है और योग्य यूजर्स को क्रेडिट लाइन प्रदान करता है.
गौरव पीयूष, मयंक वार्ष्णेय और यश शर्मा
गौरव पीयूष, मयंक वार्ष्णेय और यश शर्मा ने 2020 में एक लॉजिस्टिक स्टार्टअप ब्लिट्ज की स्थापना की. गुरुग्राम में स्थित कंपनी को पहले ग्रो सिंपली के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी गोदामों और आपूर्ति केंद्रों के नेटवर्क के उपयोग के जरिए उसी दिन या अगले दिन डिलीवरी सेवाएं प्रदान करने में माहिर है.
आदित्य दादिया
आदित्य दादिया ने 2022 में AIwrite की स्थापना की, जो भारत के इंश्योरेंस सेक्ट के लिए नया डिजिटल सॉफ्टवेयर प्रदान करता है. मुंबई स्थित स्टार्टअप इंश्योरेंस कंपनियों को रिस्क एनालिसिस करने और उत्पादों को तेजी से विकसित करने में मदद करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है.
फाइनेंस और वेंचर कैपिटल
आलेश अवलानी (CWC)
बोस्टन यूनिवर्सिटी से स्नातक आलेश अवलानी ने क्रेडिट वाइज कैपिटल (सीडब्ल्यूसी) की सह-स्थापना की, जो मोटरसाइकिलों के लिए ऋण प्रदान करने में विशेषज्ञता वाली एक वित्त कंपनी है. 2019 में स्थापित CWC को अगले साल स्टार्टअप फंडिंग में 6 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए. वे क्रेडिट योग्यता का तुरंत आकलन करने के लिए व्हाट्सएप बॉट जैसी तकनीक का उपयोग करते हैं, जिससे बिना क्रेडिट इतिहास वाले लोगों के लिए ऋण के लिए आवेदन करना आसान हो जाता है.
श्रीनिवास सरकार और कुशाग्र मांगलिक (Coupl)
श्रीनिवास सरकार और कुशाग्र मांगलिक ने Coupl की स्थापना की. यह भारत का बैंक है जो सभी प्रकार के कपल्स के लिए डिजाइन किया गया है. 2022 की शुरुआत में लॉन्च यह स्टार्टअप वैवाहिक स्थिति या यौन रुझान की परवाह किए बिना कपल्स को संयुक्त खातों और लिंक किए गए एटीएम कार्ड के साथ अपने वित्त को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करता है.
अनिकेत दामले
अनिकेत दामले एशिया में ब्लैकस्टोन की प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टमेंट टीम के साथ काम करते हैं, जो भारत के हेल्थकेयर, कंज्यूमर और इंडस्ट्रीयल सेक्टर में निवेश को लेकर ध्यान केंद्रित करता है. 23 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली डील तब किया जब ब्लैकस्टोन ने 2018 में इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित एक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म कंपनी सोना कॉमस्टार की स्थापना के लिए सोना बीएलडब्ल्यू के साथ सहयोग किया.
यशवर्धन कनोई (Alter Global)
यशवर्धन कनोई सिलिकॉन वैली को उभरते बाजारों में स्टार्टअप्स के साथ जोड़ने वाली वेंचर कैपिटल फर्म Alter Global में निवेश के प्रमुख हैं. 2019 के बाद से उन्होंने दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया और लैटिन अमेरिका में उला, बुकुकास और कोलर्न जैसी कंपनियों में निवेश का नेतृत्व किया है.
मनीष मर्यादा (Fello)
मनीष मर्यादा ने भारत स्थित फिनटेक स्टार्टअप Fello की स्थापना की. Fello निवेश करने वालों को पुरस्कार भी प्रदान करता है. जब यूजर्स एप के माध्यम से एक निश्चित राशि का निवेश करते हैं तो उन्हें इन-हाउस गेम खेलने और पुरस्कार और इनाम जीतने का मौका मिलता है. 2021 में स्थापित Fello को दस लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसने 5 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है.
अनुज श्रीवास्तव और प्रियेश श्रीवास्तव (OnFinance AI)
अनुज श्रीवास्तव और प्रियेश श्रीवास्तव (अब संबंधित नहीं) ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप OnFinance AI की स्थापना की. उन्होंने फाइनेंस इंडस्ट्री के लिए तैयार ChatGPT जैसी सेवा NeoGPT विकसित की है, जो डेटा का विश्लेषण करने, पूर्वानुमान लगाने और फाइनेंशियल मार्केट रिसर्च में मदद करती है.
हेल्थकेयर और साइंस
करन आहूजा
Google रिसर्च साइंटिस्ट करण आहूजा सितंबर 2024 से नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाएंगे. कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन में पीएचडी के साथ आहूजा ने स्मार्टवॉच के लिए बॉडी-मूवमेंट सेंसिंग और स्मार्टफोन कंट्रोल के लिए गेज-ट्रैकिंग जैसी परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.
आर्यन चौहान
आर्यन चौहान ने अपनी मां मोनिका चौहान के साथ मधुमेह के इलाज में मदद करने के उद्देश्य से 2021 में Zivov की स्थापना की. उनके सॉल्यूशंस में एक स्व विकसित सेंसर शामिल होता है जो ब्लड शुगर के स्तर की निगरानी के लिए स्किन से जुड़ जाता है. यूजर्स जिवोव के स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से परिणामों तक पहुंच सकते हैं.
इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी
अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा (Statiq)
Statiq के सीईओ अक्षित बंसल को बेंगलुरु की प्रदूषित सड़कों पर बाइक चलाते समय हरित परिवहन का विचार आया और उन्होंने अपने दोस्त राघव अरोड़ा के साथ कार-शेयरिंग उद्यम के विफल होने के बाद अपना ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित किया. उनकी गुड़गांव स्थित कंपनी Statiq अब इलेक्ट्रिक कारों, बसों, ट्रकों और तिपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क संचालित करती है. कंपनी ने अपने निवेशकों से 27.5 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.
अंकित जैन एवं नारायण लाल गुर्जर (EF Polymer)
अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर ने 2018 में कृषि स्टार्टअप EF Polymer की स्थापना की. उनकी कंपनी ने केले और संतरे के छिलकों जैसी बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से एक पाउडर जैसा उत्पाद बनाया है. यह उत्पाद मिट्टी में नमी बनाए रखने और अतिरिक्त पानी को अवशोषित करके और धीरे-धीरे छोड़ कर फसल की पैदावार बढ़ाने में मदद करता है.
चिराग जैन और राम कृष्ण मेंडु (EndureAir Systems)
चिराग जैन और राम कृष्ण मेंडू ने 2018 में एक ड्रोन स्टार्टअप EndureAir Systems की स्थापना की. नोएडा स्थित कंपनी ने मैपिंग, मॉनिटरिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए तीन ड्रोन मॉडल बनाए हैं. इनमें एक बैटरी से चलने वाला है और 15 किमी तक 15 किलोग्राम तक वजन ले जा सकता है.
राहिल गुप्ता (Hop Electric Mobility)
राहिल गुप्ता ने 2020 में एक इलेक्ट्रिक मोटरबाइक स्टार्टअप Hop Electric Mobility की स्थापना की. कंपनी ने 66,790 रुपये और 1,33,580 रुपये के बीच की कीमत वाले तीन उत्पादों को पेश किया है. उनकी प्रीमियम ऑक्सो बाइक 95 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंच सकती है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक की दूरी को तय कर सकती है.
कवन अंतानी
कवन अंतानी IndieFolio के सह-संस्थापकों में से एक हैं. यह क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को सेवाएं प्रदान करने वाला मुंबई स्थित ऑन-डिमांड टैलेंट मार्केटप्लेस है. इसे 2014 में लॉन्च किया गया था. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों के साथ डिजाइनरों, एनिमेटरों, कंटेंट क्रिएटर्स और वीडियो निर्माताओं के लिए एक कनेक्शन हब के रूप में काम करता है. IndieFolio के पास 70,000 से अधिक व्यक्तियों का टैलेंट है और इसमें पेटीएम, ओगिल्वी और डोमिनोज पिज्जा जैसे प्रमुख ग्राहक हैं.
ये भी पढ़ें :
* टेक जापान के सीईओ को भारत से हुआ प्यार, बोले- ‘पूरी दुनिया को इंडियन लीडरशिप की जरूरत’, सुंदर पिचाई का दिया एग्जांपल
* भारत की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने को यूरोप-अमेरिका से लौट रहे उद्यमी
* 19 साल की उम्र में ₹1,000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के उद्यमी हैं ये भारतीय