Foreign mango cultivation is being done in this district of UP, the price of one kg is Rs 2.5 lakh – News18 हिंदी
सुशील सिंह/मऊ: खेती में ज्यादा लाभ नहीं देखकर कुछ किसान बागवानी की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं अनमोल राय. मऊ जिले के औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले अनमोल राय के एक बीघे के बगीचे में आम की ढेर सारी विदेशी किस्में हैं. इनमें से कुछ किस्में ऐसी हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए प्रति किलो है. अनमोल राय के एक बीघे में फैले हुए बगीचे में आमों की कुल 65 किस्में लगी हुईं हैं, जिसमें से 10 आम अंतर्राष्ट्रीय किस्मों के हैं.
अनमोल राय बताते हैं कि उन्होंने अपने बगीचे में आम की कई विदेशी किस्में लगाई हैं. जिनमें टॉमी एटकिंस जो फ्लोरिडा के आम की वैरायटी है. समर बहिश्त जो पाकिस्तानी आम की वैरायटी है. इसके अलावा मियां जॉकी, सिंगापुर रॉयल्स जो सिंगापुर की किस्म है. हिमसागर, सुर्ख वर्मा इत्यादि आम प्रमुख हैं. सुर्ख वर्मा लाल रंग का होता और ये वर्मा देश की किस्म है.
हो रही दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती
अनमोल राय बताते हैं कि किसी भी देश का आम भारत में लग जाता है. क्योंकि इसको लगाने के लिए 30 से 40 डिग्री का तापमान चाहिए. जो भारतीय जलवायु में आसानी से उपलब्ध है. इसके अलावा मिट्टी के पीएच का मान 7 से 5 Ph होना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके बगीचे में मियाजाकी आम भी है. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए प्रति किलो है. किसान अनमोल राय बताते हैं कि यह आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है.
दुनिया के सबसे महंगे आम
अनमोल राय अपने बगीचे में सिंगापुर रॉयल वैरायटी का भी आम लगाया है, जिसकी मार्केट में कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए किलो तक है. वहीं पाकिस्तान के सिंधुरी वैरायटी का भी उन्होंने आम लगाया है जिसका दाम ₹3000 किलो तक आराम से मिल जाता है. अनमोल राय बताते हैं कि ये सभी विदेशी किस्में वो सरकारी रिसर्च इंस्टीट्यूट से लाते हैं. जहां उन्हें इसके लिए मामूली रुपए देने पड़ते हैं. बस्ती जिले में स्थित इंडोइजराइल रिसर्च सेंटर से वो कई आम की किस्में लाकर अपने बगीचे में लगा चुके हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 16:31 IST