Former Congress Leader Ghulam Nabi Azad Backs Out Of Lok Sabha Elections 2024 Days After Nomination – गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद अपना नाम वापस ले लिया है. गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था.
यह भी पढ़ें
आजाद ने 2022 में कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे जुड़ाव को समाप्त करते हुए राजनीतिक संगठन-डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) का गठन किया. इससे पहले, आजाद ने 2014 का लोकसभा चुनाव उधमपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ा था और वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जितेंद्र सिंह से हार गए थे.
डीपीएपी के प्रांतीय अध्यक्ष, कश्मीर, मोहम्मद अमीन भट ने कहा कि पार्टी ने अब अपने नेता मोहम्मद सलीम पार्रे को सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, “आजाद के साथ एक बैठक हुई और निर्णय लिया गया कि वकील सलीम पारे अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए डीपीएपी के उम्मीदवार होंगे.”
डीपीएपी नेता ने उन कारणों का खुलासा किए बिना कहा कि आजाद के पास चुनाव न लड़ने के कुछ कारण हैं. भट्ट ने कहा, “उन्होंने (बैठक में) कुछ कारण बताए और फिर हमने पार्रे को सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया.”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को चुनौती दी कि वह ‘‘कैमरे के पीछे छिपने” और उनकी पार्टी को निशाना बनाकर बयान देने के बजाय उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ें. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से डीपीएपी उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था, लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि वह अपनी उम्मीदवारी को लेकर निश्चित रूप से नहीं बता सकते क्योंकि पार्टी ने उनसे इस बारे में सलाह नहीं ली थी.
ये भी पढ़ें:-
Ram Lalla Surya Tilak : पीएम मोदी ने दिया था रामलला के सूर्यतिलक का सुझाव, एक्सपर्ट की मेहनत ऐसे लाई रंग