Former Cricketer Laxman Sivaramakrishnan Wrote Something On Sachin Tendulkar WC 2023 Post That People Are Unable To Stop Laughing Watch Funny Comment


सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण ने लिख दिया कुछ ऐसा कि पढ़ कर हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

लक्षमण के इस कमेंट को पढ़ मजे ले रहे नेटिजन्स.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (former Indian cricketer) लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक पोस्ट (Post) पर कमेंट कर नेटिजन्स को मीम्स बनाने की नई वजह दे दी है. शिवरामकृष्णन ने सचिन तेंदुलकर के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) पर कमेंट करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी और सचिन के फैंस उनके मजे लेने लगे. ट्विटर पर किए गए सचिन के इस पोस्ट पर सभी का ध्यान शिवरामकृष्णन के कमेंट पर जा रहा है और जमकर वायरल (viral) हो रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप के शुरुआती मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तेंदुलकर ने मैच की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और मेन इन ब्लू के प्रदर्शन की सराहना करते हुए लिखा, ‘टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करते देखकर मैं आश्चर्यचकित रह गया. भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उन्हें 199 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मुझे लगा कि उन्हें इस सतह पर बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली. विराट और राहुल के बीच साझेदारी ने हमारे लिए मैच जीत लिया.’ उन्होंने बहुत चतुराई से अपना समय लिया और कुछ शानदार शॉट लगाने में सफल रहे. खेल के दूसरे भाग में गेंद निश्चित रूप से बेहतर तरीके से बल्ले पर आई. अच्छी शुरुआत के लिए #TeamIndia को बधाई.’

यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स

तेंदुलकर की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिवरामकृष्णन लिखा, ‘आपसे बात करनी थी, तीन बार फोन किया और मैसेज भेजा. क्या आपसे बात करने का कोई मौका है’. उनके इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर लोगों को फनी कमेंट्स करने और मीम्स बनाने का मौका दे दिया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘सर, आप तो फ्रेंड जोन हो गए हैं. आगे बढ़ने का समय आ गया है.’ एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, ‘फोन उठाओ सचिन भाई मजाक नहीं हो रहा ये.’ जबकि एक तीसरे ने लिखा, ‘सर आपको इग्नोर कर रहे हैं.’ 





Source link

x