Former PM Manmohan Singh And Other Leaders Voted From Home, Used Home Voting Facility – पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने घर से किया मतदान, बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के लिए है खास सुविधा


Former PM Manmohan Singh

यह भी पढ़ें

कार्यालय की ओर से साझा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की सभी सात संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को 1409 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया. यह सुविधा शुरू होने का दूसरा दिन था. 

दूसरे दिन तक कुल 2,956 मतदाताओं ने डाला वोट 

पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक घरेलू वोट पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 299 बुजुर्ग व्यक्ति थे. सीईओ कार्यालय की ओर से कहा गया कि दूसरे दिन के पूरा होने के साथ ही कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया.

Murli Manohar Joshi

कार्यालय ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाया और 17 मई को अपने घर से सफलतापूर्वक वोट डाला.” 

Hamid Ansari

पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को अपना वोट डाला. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया.

manmohan singh wife Gursharan Kaur

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ उनकी पत्‍नी गुरुशरण कौर ने भी घर से मतदान किया. 

पहले दिन 1482 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान 

पहले दिन 1482 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली में कुल 5,406 बुजुर्गों और दिव्यांग व्‍यक्तियों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा था. 

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्‍ली में 25 मई को मतदान 

यह पहल सुनिश्चित करती है कि ये मतदाता आसानी और सम्मान के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लें, जिससे मतदान केंद्रों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. 

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस का ‘माओवादी’ घोषणा-पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम मोदी

* Explainer : 2024 के रण में बदला ‘M’ फैक्टर का मतलब, NDA या ‘INDIA’ किसके आएगा काम?

* PM मोदी के काम से कितनी खुश है काशी की जनता? क्या वाराणसी में फिर बज पाएगा डंका

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x