Former Prime Minister Manmohan Singh death How much pension he got which facilities his wife daughters all you need to know
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. 26 दिसंबर की रात 92 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. बता दें कि प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद भी मनमोहन सिंह को काफी सुविधाएं मिलती थीं. इसके अलावा उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन भी मिलती थी. अब सवाल यह है कि उनके निधन के बाद यह पेंशन किसे मिलेगी? इस पर परिवार के किन-किन सदस्यों का हक होगा? वहीं, बाकी सुविधाओं का लाभ भी किन-किन सदस्यों को मिलेगा?
मनमोहन सिंह को मिलती थीं ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह को नई दिल्ली में तीन, मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बंगला दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री होने की वजह से शुरुआती पांच साल में उन्हें खास सुविधाएं दी गई थीं, लेकिन उसके बाद नियम के हिसाब से बदलाव कर दिया गया था.
सुरक्षा व्यवस्था में हुआ था यह बदलाव
पूर्व प्रधानमंत्री को पहले एक साल तक एसपीजी सुरक्षा मिलती है. इसके बाद उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है. ऐसे में मनमोहन सिंह को भी पहले एक साल तक एसपीजी और उसके बाद जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई. इसके अलावा उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं, जिनमें 20 हजार रुपये महीना पेंशन, लुटियंस जोन में आजीवन मुफ्त आवास, ताउम्र फ्री मेडिकल फैसिलिटी, एक साल में छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट, पूरी तरफ फ्री रेल यात्रा, जिंदगी भर फ्री बिजली-पानी और पांच साल बाद निजी सहायक और एक चपरासी मिलता था. साथ ही, ऑफिस खर्च के लिए सालाना छह हजार रुपये भी दिए जाते थे.
यह भी पढ़ें: पूरे करियर में सिर्फ एक ही बार चुनावी मैदान में उतरे थे मनमोहन सिंह, जानें क्या रहा नतीजा
परिवार के किन-किन सदस्यों को मिलेगी पेंशन?
बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलती थी. नियमों के हिसाब से अब यह पेंशन उनकी पत्नी गुरशरण कौर को मिलेगी. इसके अलावा आवास की सहूलियत में भी कोई कटौती नहीं होगी. अगर सुविधाओं की बात करें तो मनमोहन सिंह की पत्नी और उनके आश्रितों को ये सुविधाएं मिलती रहेंगी. इनमें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, रेलवे में फ्री यात्रा और हवाई जहाज में रियायती दरों पर सफर की सहूलियत मिलेगी. वहीं, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अन्य सुरक्षा व्यवस्था आदि भी बरकरार रहेंगी.
यह भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर कब बने थे डॉ मनमोहन सिंह? इन बड़े पदों पर किया काम