Former Prime Minister Manmohan Singh passed away at age of 92 Bollywood celebs reaction


Former Prime Minister Manmohan Singh Passed Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वो काफी वक्त से एम्स में भर्ती थे. मनमोहन सिंह को उनके अर्थ जगत में किए गए अहम प्रयासों और बड़े कदमों के लिए भी जाना जाता है. उनके निधन के बाद कपिल शर्मा, रवि किशन और खेसारी लाल यादव समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट कर दुख जताया.

केआरके ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मनमोहन सिंह के निधन पर तमाम हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. फिल्म जगत से भी सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने शब्दों के जरिए उन्हें आखिरी विदाई दी. केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ;पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मनमोहन सिंह भारत को बदलने वाले शख्स थे. वो इस दुनिया के आखिरी दिन तक याद रखे जाएंगे. रेस्ट इन पीस सर, लव यू.’

खेसारी लाल यादव ने कही ये बात

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने भी मनमोहन सिंह की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘अलविदा डॉक्टर साहब..’

रवि किशन ने भी दी श्रद्धांजलि

भोजपुरी  स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी मनमोहन सिंह के लिए ट्वीट किया और लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.’ 

मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा कि, ‘भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.’

रणदीप हुड्डा ने पोस्टर जताया शोक

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपन एक्स हैंडल से पोस्ट कर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने लिखा है, ”भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. उनकी गरिमामय लीडरशिप और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.”

संजय दत्त ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाकर उनके निधन पर दुख जताया है और लिखा है कि उनके योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा ‘वाहे गुरु’

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाकर ‘ ओह वाहे गुरु’ लिखा है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

सनी देओल ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

सनी देओल ने भी पूर्व पीएम के निधन पर पोस्ट कर दुख जताया है और अपनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने मनमोहन सिंह को विजनरी लीडर बताते हुए देश में आर्थिक उदारीकरण में उनकी भूमिका को भी याद किया है.

जेनेलिया और रितेश देशमुख ने भी जताया शोक

बॉलीवुड एक्टर और कपल जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. रितेश ने लिखा है, ”आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है.” उन्होंने भी भारत की आर्थिक उन्नति पर उनके योगदान को याद किया.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

जेनेलिया ने उन्हें एक सच्चा देशभक्त, राजनेता और अर्थशास्त्री बुलाते हुए लिखा है कि वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मलयालम फिल्मों के एक्टर ममूटी ने भी जताया शोक

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और मलयालम एक्टर ममूटी ने भी पूर्व पीए के निधन पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.

गुरु रंधावा, दिशा पाटनी और दिशा पाटनी ने भी जताया शोक

सिंगर गुरु रंधावा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ”वाहे गुरु जी अपने चरणों में जगह दें”. तो वहीं दिशा पाटनी ने भी पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताते हुए इंडियन इकोनॉमी में उनकी ओर से दिए गए योगदान को याद किया है.

निमरत कौर, माधुरी दीक्षित ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम के निधन पर निमरत कौर ने शोक जताते हुए लिखा है, ”एक विद्वान-राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता, उनकी अद्वितीय बुद्धि और विनम्रता ने हमारे देश के ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है. डॉ. मनमोहन सिंह जी की आत्मा को शांति मिले.”

माधुरी दीक्षित ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाई है और शोक जताते हुए देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया है. 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मनमोहन सिंह पर बनी है ये बॉलीवुड फिल्म 

मनमोहन सिंह पर एक फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी बनी है. इस फिल्म अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह के जीवन की चुनौतियों पर फोकस किया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें- इस फिल्म की शूटिंग में रेखा पर बुरी तरह भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, सेट पर ही जड़ दिया था तमाचा





Source link

x