Former Rajasthan Chief Minister Gehlot Infected With Corona, Admitted To Hospital – राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना से हुए संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

[ad_1]

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना से हुए संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

अशोक गहलोत

जयपुर:

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां सरकारी एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि गहलोत को बुखार व अन्य परेशानी के चलते शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को ऑक्सीजन दी जा रही है और उनकी हालत स्थिर है. इससे पहले गहलोत ने कल रात ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार था और चिकित्सकों की सलाह पर शुक्रवार को जांच करवाने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

गहलोत ने लिखा, ”पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज (शनिवार) चिकित्सकों की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक में पिछले साल 65000 ‘फर्जी मरीजों’ की चिकित्सकीय जांच की गई: एसीबी

ये भी पढ़ें- RTI के तहत CBI को पूरी तरह छूट नहीं, भ्रष्टाचार के आरोपों पर जानकारी देने की अनुमति: अदालत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



[ad_2]

Source link

x