Four Killed Five Injured In Explosion At Steel Mill In Northeast China


China Explosion: उत्तर-पूर्वी चीन में एक स्टील मिल में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. ब्लास्ट के बाद इस्लाके में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार (23 जून) की है. 

शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने मिल में हुए ब्लास्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लियाओनिंग प्रांत में यिंगकौ आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड में एक विस्फोट हो गया. जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं, इनका उपचार चल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि ब्लास्ट होने के वजहों की जांच की जा रही है. हालांकि शुरूआती जानकारी के अनुसार, उपकरण की खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. 

रेस्तरां में भी हुआ था विस्फोट

गौरतलब है कि चीन के ‘बारबेक्यू’ रेस्तरां में हुए भीषण विस्फोट को अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे, तभी एक एक ब्लास्ट की खबर आ गई. दरअसल, चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया क्षेत्र में बुधवार की रात को एक बारबेक्यू रेस्तरां में हुए गैस विस्फोट में 31 लोगों की मौत गई थी. 

गौरतलब है कि यह विस्फोट गुरुवार से शुरू हो रहे चीन के ड्रैगन बोट उत्सव की दो दिवसीय छुट्टी की पूर्व संध्या पर हुआ. इस धमाके से आसपास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है.. केंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पर रेस्तरां में खोज तथा बचाव कार्य गुरुवार सुबह पूरा होने की जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. गौरतलब है कि चीन में गैस और रासायनिक विस्फोटों के कारण दुर्घटनाएं असामान्य नहीं हैं. वर्ष 2015 में भी उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में विस्फोट में 173 लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: पीएम मोदी के यूएस दौरे के बीच इस पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल, कहा- ‘इंडिया अमेरिका का गुलाम हम नहीं हैं..’



Source link

x