Friends-had-started-a-company-called-Bhangarwala-now-can-sell-household-junk-from-home-with-the-help-of-an-app. – News18 हिंदी


मुंबई. एक आइड‍िया आपकी ज‍िंदगी बदल सकता है.  कोरोना काल के दौरान जब पूरी दुन‍िया संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में सोच रही थी, उसी वक्‍त दो दोस्‍त, नये ब‍िजनेस की नींव रखने के बारे में सोच रहे थे. मुंबई के पास ही वसई-विरार के रहने वाले न‍िकुंज सोनी और क‍िरण ने ऑनलाइन भंगार बेचने और खरीदने के ल‍िए एक ऐप ‘भंगारवाला’ बनाया. हालांक‍ि साल 2020 में जब इन्‍होंने अपने ऐप की शुरुआत की तो इसके बारे में कम ही लोगों को पता था, लेक‍िन ये ऐप काफी प्रचल‍ित हो गया है. 

इस ऐप से करीब 50 कबाड़ी वाले जुड़ चुके हैं और 1000 से ज्‍यादा लोगों ने इस ऐप की सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं. न‍िकुंज और क‍िरण का कहना है क‍ि कई सोसाइटीज में भंगार वाले को आना अलाउड नहीं होता है. ऐसे में कंपनी से जुड़े होने के कारण कबाड़ी वाले घरों से भंगार उठा पाते हैं और वहां रहने वाले लोगों के ल‍िए भी आसानी होती है.

इस ऐप में क्‍या है खास

इस ऐप से आने वाले सभी कबाड़ी वेर‍िफायड होते हैं और एक रुपये ज्‍यादा दर से भंगार लेते हैं और इस तरह भंगार बेचने वालों को अपने कबाड़ के ल‍िए ज्‍यादा पैसे म‍िल जाते हैं. भंगारवाला ऐप को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है.

कौन हैं न‍िकुंज सोनी और क‍िरण 

न‍िकुंज और क‍िरण पेशेवर श‍िक्षक हैं. न‍िकुंज जहां आईटी सेक्‍टर के छात्रों को पढ़ाते हैं, वहीं क‍िरण कोच‍िंग क्‍लास चलाते हैं.

इस तरह के कबाड़ बि‍क सकते है

कबाड़ जैसे कागज, प्लास्टिक के बॉटल, प्लास्टिक, लोहा, स्टील और पुरानी किताब जैसी हर तरह की चीज इस कंपनी को बेच सकते हैं. कंपनी कुछ कबाड़ को र‍िसाइकल भी करती है.  

Edited By Vandanaa Bharti

Tags: Local18, Success Story



Source link

x