From bungee jumping to ziplining know what adventures are there in the mountains | बंजी जंपिग से लेकर जिपलाइनिंग तक… जानिए पहाड़ों पर क्या एडवेंचर होते हैं, इनमें क्या


Adventures On Mountains: उर्दू के बड़े शायर ख्वाजा मीर दर्द का एक शेर है ‘सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ’. इसका मतलब है कि जिंदगी एक ही है, जितना घूमना है घूम लो क्योंकि यह जिंदगी फिर दोबारा नहीं मिलेगी. आपको अपने आसपास घूमने के बहुत से शौकीन लोग मिल जाएंगे. किसी को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है किसी को बीच पर पसंद होता है. तो वहीं कोई बड़े-बड़े शहरों में घूमना पसंद करता है. 

अपनी पसंद के हिसाब से लोगों की चॉइस होती है. लेकिन सामान्य तौर पर लोग पहाड़ों में घूमने से ज्यादा जाना चाहते हैं. क्योंकि वहां बहुत सारे एडवेंचर किया जा सकते हैं. इनमें से बंजी जंपिंग का नाम आपने खूब सुना होगा. पहाड़ों में जाकर लोग इसका खूब आंनद लेते हैं. चलिए जानते हैं बंजी जंपिंग, जिप लाइनिंग में क्या होता है और इनके अलावा कौन से एडवेंचर किये जा सकते हैं. 

पहाड़ों में होते हैं यह एडवेंचर्स 

अक्सर लोग जहां घूमने जाते हैं. तो वह वहां जो जो चीजें होती है. उन सब का आनंद लेते हैं. पहाड़ों में प्रकृति की खूबसूरती के अलावा लोगों को बहुत सारे एडवेंचर करना भी पसंद होता है. पहाड़ों मेें बंजी जंपिग, जिप लाइनिंग और एयर सफारी सबसे ज्यादा किए जाने वाले एडवेंचर हैं. तो इसके साथ ही पहाड़ों में लोग पहाड़ों में ट्रैकिंग का भी मजा उठाते हैं. तो वहीं पहाड़ों पर और भी तरह के छोटे-बड़े एडवेंचर किए जाते हैं. 

बंजी जंपिंग कैसे की जाती है?

बंजी जंपिंग एक खतरनाक और रोमांचक एडवेंचर है. जिसमें लोगों के पैरों और कमर में एक इलास्टिक कॉर्ड के साथ बांधा जाता है.  फिर किसी ऊंची जगह से छलांग लगा दी जाती है. इसके लिए हेलिकाप्टर, कोई ऊंची बिल्डिंग और हाॅट एयर बैलून का भी इस्तेमाल किया जाता है. भारत में हिमाचल और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बंजी जंपिंग की जाती है. 

जिप लाइनिंग होती है इस तरह

जिप लाइनिंग भी आजकल पहाड़ों पर किए जाने वाला एक प्रमुख एडवेंचर बन गया है. सामान्य भाषा में आपको जिपलाइनिंग का मतलब समझाएं तो इसमें केबल के सहारे हवा में लटकते हुए सैर करते हैं. जिप लाइनिंग में एक लंबी दूरी के लिए केबल लगी होती है जिसमें ऊंचाई से नीचे की ओर लोग लटकते हुए जाते हैं. इसमें एक चरखी होती है. जो केबल पर और व्यक्ति के शरीर पर लगे चेस्ट हार्नेस और कैरबिनर से जुड़ी होती है. 

एयर सफारी में हवा में बैठे मनोरंजक दृश्य देखें

एयर सफारी एक तरह से देखा जाए तो हवा में में सफर करने को कह सकते हैं. यानी एयर सफारी के दौरान आप हवा में उठते हुए पहाड़ों के मनोरंजन दृश्य देख सकते हैं. जहां इंसानों का पैदल चलना मुश्किल होता है और सफारी द्वारा पहाड़ों के वह इलाके दिखाए जाते.  

यह भी पढ़ें: क्या छिपकली के गिरने से दूध हो जाता है जहरीला? जानें क्या है सच



Source link

x