from bunker to hi tech facilities know what the White House looks like from inside


व्हाइट हाउस सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी लोकतंत्र का प्रतीक भी है. यह इमारत अपनी शानदार वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस इमारत के अंदर क्या कुछ है और ये कितनी सुविधाओं से लैस है.

अमेरिका के व्हाइट हाउस में क्या है खास?

व्हाइट हाउस का निर्माण 1792 में शुरू हुआ था और 1800 में इसे पूरा किया गया था. इसे आयरलैंड के वास्तुकार जेम्स होबैन ने डिजाइन किया था. इसे नीओक्लासिकल शैली में बनाया गया है. इसकी दीवारें सफेद रंग की हैं और इसमें बड़ेबड़े खिड़कियां और स्तंभ हैं. इसके अलावा 1814 में ब्रिटिश सेना ने वाशिंगटन पर आक्रमण किया था और व्हाइट हाउस को जला दिया था. बाद में इसे फिर से बनाया गया.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर प्रस्ताव, जानें कानूनी तौर पर ये कितना मुमकिन

व्हाइट हाउस के अंदर क्या सुविधाएं हैं?

व्हाइट हाउस में 132 कमरे, 35 बाथरूम और 6 मंजिल हैं. इसमें स्टेट डाइनिंग रूम, ओवल ऑफिस, मैप रूम और कई अन्य खास कमरे शामिल हैं. व्हाइट हाउस के अंदर की सजावट समयसमय पर बदलती रहती है. इसमें अमेरिकी इतिहास और संस्कृति से जुड़ी कई कलाकृतियां और मूर्तियां हैं. बता दें व्हाइट हाउस दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक है. इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और हजारों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. व्हाइट हाउस में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें एक बड़ा जिम, एक स्विमिंग पूल, एक सिनेमा हॉल और एक बड़ा बगीचा शामिल है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में हर शख्स को दो बीवियां रखने का अधिकार, लड़कियां भी नहीं करतीं सौतन का विरोध

व्हाइट हाउस में है बंकर?

व्हाइट हाउस में एक बंकर भी है, जिसे सिचुएशन रूम के नाम से जाना जाता है. इस बंकर में राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सलाहकार किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं.

बता दें व्हाइट हाउस अमेरिकी लोकतंत्र का प्रतीक है. यह अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास होने के साथसाथ, अमेरिकी सरकार का भी केंद्र है. गौरतलब है कि व्हाइट हाउस अमेरिकी इतिहास का एक खास हिस्सा है. यहां कई ऐतिहासिक घटनाएं हुई हैं. ये इमारत दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. लाखों लोग हर साल व्हाइट हाउस का दौरा करते हैं.                           

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का ‘गुलाबी नमक’ खाता है भारत? जानें, किन मुल्कों पर है सबसे ज्यादा निर्भरता



Source link

x