From Gujarat to Muzaffarnagar Here Know Top-5 Riots In India Here Know Complete List


Top-5 Riots In India: आपने अकसर देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगों के बारे में सुना होगा. इन दंगों में हजारों लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. दरअसल भारत में दंगे होते रहे हैं. हमारे देश में दंगों का इतिहास का पुराना है, लेकिन आज हम बात करेंगे कि भारत में हुए 5 सबसे बड़े दंगों के बारे में.

सिख दंगा 1984 

देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद मुल्क में दंगा भड़क गया. इसका सबसे बड़ा असर दिल्ली, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला. इस दंगे में हजारों लोगों की जान चली गई. दरअसल जिन दो अंगरक्षकों ने इंदिरा गांधी की हत्या की थी वो दोनों ही सिख थे. इसलिए इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में लोग सिखों के खिलाफ भड़क गए.

भागलपुर दंगा 1989

बिहार के भागलपुर में अक्टूबर 1989 में दंगा भड़क उठा. इसमें मुख्य रूप से हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे. इस दंगे में 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

किसी दूसरे देश का लीडर भारत में अपराध करे तो क्या उसे हो सकती है जेल? जान लीजिए जवाब

मुंबई दंगा 1992

बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में दंगा भड़क उठा था. इस हिंसा की शुरुआत दिसंबर में 1992 में हुई थी जो 1993 के जनवरी तक चली. श्रीकृष्ण कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर,1992 और जनवरी, 1993 के दो महीनों के दौरान हुए हुए दंगों में 900 लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-

क्या होती है गट फीलिंग, वाकई आपके पेट में भी होता है एक दिमाग?

गोधरा दंगा 2002

गोधरा कांड 2002 में हुआ था. इस दंगे में 790 मुस्लिम और 254 हिन्दुओं की मौत हुई थी. इस दंगे के दौरान देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. 27 फ़रवरी 2002 को रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन के एस-6 कोच में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के बाद 59 कारसेवकों की मौत हो गई. इसके परिणामस्वरूप पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे होना शुरू हो गए.

ये भी पढ़ें-

चुनाव के दौरान जब्त होने वाले करोड़ों रुपये कहां जाते हैं? जान लीजिए जवाब



Source link

x