FT Rankings 2024 SPJIMR Becomes India’s Top B School for second time in Financial Times Master in Management global Ranking


SPJIMR Bags First Position: साल 2024 के लिए फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट ग्लोबल रैंकिंग रिलीज कर दी गई है. इस बार की रैकिंग में एक बार फिर से भारतीय विद्या भवन के एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च को इंडिया के टॉप बिजनेस स्कूल का खिताब मिला है. लगातार दूसरी बार एफटी रैंकिंग में एसपीजेआईएमआर इंडिया का टॉप बी-स्कूल बना है. वहीं ग्लोबली यानी विश्व स्तर पर बात करें तो ये संस्थान 35वें स्थान पर रहा. दुनिया के टॉप 50 बी-स्कूलों में ये पांचवें स्थान पर रहा. लिस्ट के बाकी नाम कौन से हैं, जानते हैं.

आईआईएम अहमदाबाद और बैंगलोर को छोड़ा पीछे

एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च को ग्लोबली 35वां स्थान मिला है. संस्थान को ये पोजीशन दो साल के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए मिला. इतना ही नहीं इंस्टीट्यूट ने आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बैंगलोर को भी पीछे छोड़ दिया.

इनको लिस्ट में 39वां और 41वां स्थान मिला है. इस प्रकार आईआईएम इस लिस्ट में पीछे रह गए और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ने लिस्ट में ऊपर स्थान पाया है.

यह भी पढ़ें: बैंक की इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, ग्रेजुशन पास को मौका 

इतने इंडियन इंस्टीट्यूट्स को मिली जगह

ये भी जान लें कि एसपीजेआईएमआर के अलावा इंडिया के 13 संस्थानों को ग्लोबल लेवल पर बेस्ट बी-स्कूल के रूप में पहचान मिली है. हालांकि इस बार एसपीजेआईएमआर लगातार दूसरी बार लिस्ट में शामिल हुआ है.

क्या कहना है डीन का

इस बारे में एसपीजेआईएमआर के डीन डॉ. वरुण नागराज का कहना है कि टॉप 50 संस्थानों की लिस्ट में हमारे इंस्टीट्यूट को जगह मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. ये फैकल्टी और स्टाफ की मेहनत का फल है और एल्यूमिनाई की सफलता का भी. इस रिकग्निशन से संस्थान को और मोटिवेशन मिला है जिससे हम फ्यूचर में और अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें: 88 हजार महीने की सैलरी पानी है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, देखें योग्यता 

किस बेस पर हुआ सेलेक्शन

ये रैंकिंग कई चीजों पर आधारित होती है, जैसे यहां से निकलने वाले एल्यूमिनाई की करियर ग्रोथ कैसी है, स्कूल डाइवर्सिटी का क्या हाल है. इंटरनेशनल रिसर्च और एक्सपीरियंस में स्कूल कैसा है, करयिर सर्विसेज कैसी हैं वगैरह. इस बार एसपीजेआईएमआर के साथ जुड़ा एक और अच्छा फैक्ट ये है कि करियर सर्विस मामले में संस्थान को 7वीं रैंक हासिल हुई है. इससे इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट प्लेसमेंट और करियर सपोर्ट के बारे में पता चलता है.

ये रैंकिंग केवल उन्हीं प्रोग्राम को इवैल्युएट करती है जो स्कूल एएसीसीएसबी या ईक्यूयूआईएस द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. बहुत से संस्थानों को कई लेवल पर इवैल्युएट करने के बाद ये रैंकिंग रिलीज की जाती है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, 30 सितंबर तक करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x