G-20 Summit: क्या जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में लगा रहेगा लॉकडॉउन? जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी



G20 Summit 1200 G-20 Summit: क्या जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में लगा रहेगा लॉकडॉउन? जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी

नई दिल्ली. जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) नजदीक आने के साथ दिल्ली पुलिस ने दो दिवसीय मेगा कार्यक्रम के संचालन और इस दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की हैं. पुलिस ने दिल्लीवासियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर 9-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में कोई लॉकडाउन नहीं होगा.

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता) पर पुलिस ने एक फिल्मी पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘बॉयज एंड गर्ल्स, रिलैक्स!’ G20 शिखर सम्मेलन के समय दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा.’

इस पोस्ट में लिखा है, ‘प्रिय दिल्लीवासियों, बिल्कुल भी घबराएं नहीं! कोई लॉकडाउन नहीं है. बस @dtpftraffic के वर्चुअल हेल्प डेस्क पर उपलब्ध ट्रैफिक जानकारी से खुद को अपडेट रखें.’

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जी20 समिट के दौरान दिल्लीवासियों को शहर में ट्रैफिक अपडेट के बारे में सूचित रखने के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पडेस्क शुरू की है.

बस कुछ इलाकों पर लागू होंगी पाबंदियां
पहले भी यह स्पष्ट किया गया था कि दिल्ली मेट्रो सेवा में रहेगी और राष्ट्रीय राजधानी में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा. दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, ‘चूंकि कई राष्ट्रों के प्रमुख आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठन इसमें शामिल हो रहे हैं, इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले में एक ‘नियंत्रित क्षेत्र’ बनाया है.

दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘जी20 शिखर सम्मेलन के संबंध में, अफवाहें फैल रही हैं कि उस समय दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. चूंकि कई राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठन इसमें शामिल हो रहे हैं, इसलिए हमने नई दिल्ली जिले में एक ‘नियंत्रित क्षेत्र’ बनाया है. इस क्षेत्र में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान तीन दिनों (8-10 सितंबर) के लिए बंद कर दिए गए हैं. हम लोगों को दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने की सलाह देते रहे हैं.

वैध आईडी दिखाकर आने-जाने की होगी इजाजत
इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘प्रतिबंधित क्षेत्र के वास्तविक निवासियों को वैध आईडी दिखाकर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली की सीमाओं से आने वाली आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है.’ उन्होंने बताया कि प्रतिबंध आदेश 7 सितंबर आधी रात से लागू होगा और 10 सितंबर आधी रात तक जारी रहेगा.

पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनल से आने-जाने के लिए ‘जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क’ पर बताए गए यातायात सुझावों का पालन करें. पुलिस ने कहा कि लोग उत्तर-दक्षिण गलियारे के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड और मजनू का टीला आदि मार्ग से आ-जा सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक, यात्रियों को नयी दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे तक यात्रा के लिए निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी का इस्तेमाल करने की अनुमति है. उसने कहा कि अभ्यास से राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में बस सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यातायात की स्थिति के आधार पर नयी दिल्ली जिले के कुछ इलाकों में बसों के मार्ग में बदलाव किया जा सकता है.

Tags: Delhi police, G20 Summit, Lockdown





Source link

x