G-20 Summit LIVE Updates: भारत मंडपम पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, थोड़ी देर में शुरू होगा डिनर प्रोग्राम



g20 summit 5 G-20 Summit LIVE Updates: भारत मंडपम पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, थोड़ी देर में शुरू होगा डिनर प्रोग्राम

अधिक पढ़ें

जी20 समिट का पहला सत्र दोपहर डेढ़ बजे खत्म हो गया. पहले सत्र का नाम वन अर्थ था. सत्र की शुरुआत होने से पहले पीएम मोदी ने जी20 के सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को जी20 के स्थायी सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकारा.

इसके बाद पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जी20 के स्थायी सदस्य के तौर पर सीट ग्रहण करने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सभी जी20 सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों का स्वागत किया. बता दें कि पूरी दिल्ली में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी ने जी20 समिट की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत मोरक्को भूकंप पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर की. उन्होंने कहा, ‘हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. पूरा विश्व उनके साथ है और हम उन्हें हर मदद मुहैया कराएंगे.’ जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र The Earth की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का समय पूरी दुनिया को दिशा दिखानेवाला और दिशा देनेवाला है. हमें मानव केन्द्रित अप्रोच के साथ आगे बढ़ना है. कोविड के बाद विश्वास के अभाव का संकट आया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं, तो इस संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल हो, नॉर्थ और साउथ का विभेद हो, ऐसी चुनौतियों के समाधान की तरफ बढ़ना होगा.’ शिखर सम्मेलन के तीन मुख्य सत्र ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब और एक भविष्य’ के विषय पर आधारित हैं. जर्मनी के चांसलर, ब्राजील के राष्ट्रपति और स्पेन के विदेश मंत्री आज सुबह दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया. ‘वन अर्थ, वन फैमिली’ पर दो सत्र आज के दिन के एजेंडे में है, जिसका समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज से होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स व इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ 4 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. बीते शुक्रवार की शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही अमेरिका भारत को MQ-9B ड्रोन देने को भी तैयार हो गया है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्र प्रमुखों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की.

नई दिल्ली जिले में जी20 ​शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कड़े प्रतिबंध लागू हैं. राष्ट्रीय राजधानी के सभी इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. एसपीजी, क्विक रिसपॉन्स टीम, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बलों की तैनात की गई है. हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से निगरानी रखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में 15 से अधिक द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं. उन्होंने कल अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरिशियस के राष्ट्राध्यक्ष संग द्विपक्षीय वार्ता की थी.



Source link

x