G20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित रात्रिभोज में लगा भारतीय संगीत का तड़का, इन दिग्गजों ने किया परफॉर्म
[ad_1]
नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन में शामिल दिग्गज विश्व नेताओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भारत ने दुनिया के सामने अपनी संगीत विरासत का प्रदर्शन किया. इसमें देश भर के पारंपरिक संगीत का संगम देखने को मिला. संगीत में अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग शामिल था. इसमें सुरसिंगार, मोहन वीणा, जलतरंग, जोडिया पावा, धंगाली, दिलरुबा, सारंगी, कमाइचा, मट्टा कोकिला वीणा, नलतरंग, तुंगबुक, पखावज, रबाब, रावणहत्था, थाल दाना, रुद्र वीणा आदि का उपयोग किया गया.
HT की रिपोर्ट के अनुसार, रात्रिभोज में आयोजित संगीत कार्यक्रम में देशभर के 78 कलाकार शामिल हुए. यह 3 घंटे तक का लंबा कार्यक्रम था. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख आकर्षण ‘गंधर्व अटोद्यम’ था. यह पूरे भारत के संगीत इंस्ट्रूमेंट्स का मिश्रण था. इसमें शास्त्रीय इंस्ट्रूमेंट्स के समूह के साथ-साथ हिंदुस्तानी, कर्नाटक, लोक और क्लासिकल संगीत का प्रदर्शन किया गया था.
क्या है प्लेलिस्ट?
हिंदुस्तानी संगीत: राग दरबारी कांदा और काफ़ी-खेलत होरी
लोक संगीत: राजस्थान – केसरिया बालम, घूमर और निम्बुरा निम्बुरा
कर्नाटक संगीत: राग मोहनम – स्वागतम कृष्ण
लोक संगीत: कश्मीर, सिक्किम और मेघालय – बोम्रू बोम्रू
हिंदुस्तानी संगीत: राग देश और एकला चलो रे
लोक संगीत: महाराष्ट्र – अबीर गुलाल (अभंग), रेशमा चारे घानी (लावनी), गजर (वारकरी)
कर्नाटक संगीत: राग मध्यमावती – लक्ष्मी बरम्मा
लोक संगीत: गुजरात- मोरबानी और रामदेव पीयर हेलो
पारंपरिक और भक्ति संगीत: पश्चिम बंगाल – भटियाली और अच्युतम केशवम (भजन)
लोक संगीत: कर्नाटक – मदु मेकम कन्नै, कावेरी चिंदु और आद पम्बे
भक्ति संगीत: श्री राम चंद्र कृपालु, वैष्णव जन और रघुपति राघव
हिंदुस्तानी, कर्नाटक और लोक संगीत: राग भैरवी- दादरा, मिले सुर मेरा तुम्हारा
.
Tags: Draupadi murmu, G20 Summit, Music
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 14:45 IST
[ad_2]
Source link