G20 Summit Successful Concluded Defence Minister Rajnath Singh Congratulate Pm Modi – जी20 में भारत ने वैश्विक स्तर पर छोड़ी अमिट छाप, राजनाथ सिंह ने दी PM मोदी को बधाई

[ad_1]

1e0gpt4 rajnath singh G20 Summit Successful Concluded Defence Minister Rajnath Singh Congratulate Pm Modi - जी20 में भारत ने वैश्विक स्तर पर छोड़ी अमिट छाप, राजनाथ सिंह ने दी PM मोदी को बधाई

जी20 के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर पीएम मोदी को बधाई

दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन का आज समापन हो गया. सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के ताकतवर देशों के दिग्गज राजधानी में जुटे. इस सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया. जी20 सम्मेलन की सफलता के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की   तारीफ की. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में ऐतिहासिक G20 सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने जी20 की अध्यक्षता की,  जिसकी वजह से भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की जी20 के समापन की घोषणा, अब ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता

‘वैश्विक स्तर पर बढ़ा भारत का विश्वास’

रक्षा मंत्री ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सभी सदस्य देशों की सहमति वैश्विक विश्वास की कमी को पूरा करेगी.यह वैश्विक स्तर पर विश्वास और आत्मविश्वास पैदा करने में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अरब प्रायद्वीप और यूरोप के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाते हुए ‘भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’ लॉन्च किया है. यह पहल भारत और अरब के बीच लंबे समय तक कनेक्टिविटी स्थापित करने का एक बढ़िया मौका  है.

‘अफ्रीका के साथ सहयोग होगा गहरा’

भारत के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में G20 की अध्यक्षता के तहत, अफ़्रीकी संघ को जी20 में स्थायी सदस्यता दी गई, जिससे समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा और अफ़्रीका के साथ सहयोग और भी गहरा होगा. जी20 में अफ्रीकी संघ का शामिल होना पीएम मोदी की ‘ग्लोबल साउथ’ पहल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी के समावेशी और जन-केंद्रित दृष्टिकोण की वजह से भारत की जी20 प्रेसीडेंसी को सार्थक किया है.

‘भारत की शक्ति का शानदार प्रदर्शन’

 राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जी20 में उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि जी20 में यूक्रेन युद्ध और जलवायु परिवर्तन अन्य मुद्दों को लेकर सर्वसम्मति बनना भारत की क्षमता को दिखाता है.  मुद्दों पर सर्वसम्मति के जरिए भारत ने राष्ट्रों को एक सामान्य उद्देश्य के लिए मतभदों को दूर कर करीब लाने की पहल की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व गुरु और विश्व बन्धु दोनों के रूप में भारत की शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया है. 

ये भी पढे़ं- “गर्वित हिन्दू होने का अर्थ है…”, अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद UK PM ऋषि सुनक ने कही यह बात



[ad_2]

Source link

x